संक्रामक बीमारियों की रोकथाम में कारगर भारतीय रीति-रिवाज : डॉ. सूर्यकांत

                           (विशाल मोदी) 

बस्ती (उ.प्र.) । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) कालेज ऑफ़ जनरल प्रैक्टिशनर्स के तत्वावधान में 11 सितंबर को आयोजित वेबिनार में केजीएमयू के रेस्परेटरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. सूर्य कांत ने कहा कि भारतीय रीति रिवाजों व संस्कारों को अपनाकर हम बड़ी आसानी से कोविड ही नहीं बल्कि अन्य संक्रामक रोगों पर भी नियंत्रण प्राप्त कर सकते हैं। कोविड की दूसरी व तीसरी लहर से मिली सीख भी इसको सही साबित करती है। अगर हमें कोविड की संभावित तीसरी लहर के साथ ही अन्य संक्रामक बीमरियों पर नियंत्रण पाना है तो भारतीय रीति रिवाजों व संस्कारों को अपने जीवन में उतारना होगा। डॉ. सूर्य कांत आईएमए-सीजीपी के राष्ट्रीय मानद प्रोफेसर हैं।

आईएमए बस्ती के अध्यक्ष डॉ. अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि उनके द्वारा बताई गई सारी बातें कोविड की तीसरी लहर को रोकने में कारगर होगी। इसे बढ़ावा देने के लिए आईएमए द्वारा प्रयास किया जा रहा है। डॉ. सूर्य कांत ने कहा कि भारतीय परम्परा हाथ मिलाने की नहीं रही है, हम आपस में मिलने पर एक दूसरे के सम्मान में उचित दूरी से हाथ जोड़कर नमस्ते या प्रणाम करें, संक्रमण के लिहाज से भी इसी में दोनों की भलाई है। कुछ भी खाने-पीने से पहले साबुन-पानी से हाथों को धुलना या किसी अन्य तरह से सेनेटाइज करने की आदत सभी को अपनानी चाहिए। घर लौटने पर जूते-चप्पल बाहर उतारने की सीख हमें भारतीय संस्कारों में देखने को मिलती है, जो आज भी पूरी तरह प्रासंगिक है। रसोई घर या भोजन ग्रहण करने वाले स्थान (डायनिंग टेबल) के आस-पास तो इसका पालन जरूर करें।

योग व प्राणायाम से शरीर को बनाएं स्फूर्त

 डॉ. सूर्यकांत ने कहा कि योग व प्राणायाम से शरीर को स्फूर्त बनाएं न कि जिम जाकर। भाप घर पर ही लेकर संक्रमण को दूर भगा सकते हैं, उसके लिए स्पा जाने की कोई जरूरत नहीं है। हमारे रीतिरिवाज और संस्कार हमें घर का बना शुद्ध ताजा संतुलित भोजन करने की सलाह देते हैं, जिसमें हरी साग-सब्जी, मौसमी फल और दूध-दही आदि शामिल हों। फास्ट फ़ूड से केवल स्वाद मिल सकता है और पेट भर सकता है लेकिन उससे रोग प्रतिरोधक क्षमता नहीं विकसित हो सकती है। वेजिटेबल बेबी बनाएं न कि बर्गर बेबी।

        मेल मिलाप बढ़ाकर तनाव से रहेंं दूर

डॉ. सूर्य कांत ने कहा- हमारे संस्कार बीमार व बुजुर्गों की सेवा करने की सलाह देते हैं, न कि उपेक्षा करने की । परिवार में जितना मेल मिलाप रखेंगे, उतना ही बीमारियों व बेवजह के तनाव से बचेंगे। बगैर किसी विवाद के रहने की आदत शारीरिक रूप से भी फायदेमंद साबित होगी। कोरोना की पहली व दूसरी लहर ने भारतीय परम्परा की बुनियाद रही समाज के जरूरतमंदों की मदद करने की बात को भी सही साबित किया है, यही कारण है कि कोरोना के दौरान हमारे स्वास्थ्यकर्मी अपनी जान की परवाह किए बगैर दिन-रात एक-दूसरे की मदद को हर पल तत्पर नजर आए।

         ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर