बस्ती : 95 हजार की लूट की मुर्गियां बरामद, चार गिरफ्तार
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.) । जिले की छावनी पुलिस द्वारा 10 कुंतल मुर्गी व 1500 रुपये की लूट के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों के पास से पुलिस ने एक चाकू भी बरामद किया है। पुलिस ने चारों को राम जानकी मार्ग से गिरफ्तार कर लूटी गई मुर्गियां और पैसे बरामद कर लिया है। मुर्गियों की कीमत करीब 95 हजार रु. बताई गई है।
थानाध्यक्ष छावनी आलोक कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस टीम के साथ दुबौलिया के हेंगापुर निवासी अनुराग सिंह पुत्र अरुण प्रताप सिंह, सांड़पुर निवासी सर्वेश सिंह पुत्र श्याम सुन्दर सिंह, वेद प्रकाश तिवारी पुत्र रामाकान्त तिवारी, एवं मछली मण्डी विशेषरगंज निवासी ननकू पुत्र जमील को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ननकू के पास से एक चाकू बरामद कर उसके खिलाफ मुअसं. 247 / 2021 आर्म्स एक्ट की धारा 4 / 25 के तहत एफआईआर दर्ज किया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पिकअप गाड़ी UP51AT4534, लगभग 10 कुन्तल मुर्गिया (कुल कीमती 95000/-) रुपये, एक हजार पांच सौ रु. और एक नाजायज चाकू बरामद किया है। सात सितम्बर को थाना छावनी पर दुर्गेश कुमार निवासी मझौवादूबे द्वारा सूचना दिया गया कि चार व्यक्ति मेरे मुर्गी फार्म पर आकर 10 कुन्तल मुर्गियां अपने पिकप पर लदवाकर चाकू दिखाते हुए मेरे जेब से 1500 रुपया छीनकर जान से मारने की धमकी देकर मुर्गियों सहित फरार हो गये । जिसके सम्बन्ध में थाना छावनी पर मुअसं. 245/2021 भादवि की धारा 392, 506 पंजीकृत किया गया था।पूछताछ का विवरण
पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि आज इन मुर्गियों को बेचने के लिये ले जा रहे थे । गिरफ्तार व्यक्तियो में से एक के पास से नाजायज चाकू व एक के पास से लूट के 1500 रुपये व पिकम में उक्त मुर्गियां लदी हुई पायी गयीं। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमें में भादवि की धारा 411 की बढ़ोत्तरी की गयी । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव, उनि. पवन कुमार मौर्य, दुर्गविजय सिंह, का. विनोद कुमार, पंकज यादव एवं अमरजीत यादव शामिल रहे।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628