बस्ती : मूड़घाट पर पांच युवक नदी में डूबे, 2 लापता, 3 ने तैरकर बचाई जान
(सुजीत शुक्ल)
बस्ती (उ.प्र.) । स्थानीय मूड़घाट पर कुवानो नदी में पांच युवक नदी में डूब गये, जिनमें से तीन ने किसी प्रकार तैरकर अपनी जान बचा ली और दो लापता हैं। पांचों शहर के ही रहने वाले हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा दो लापता की तलाश करने में लगा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक रौता निवासी वैभव और कटरा निवासी विजय कुमार चौरसिया नदी में लापता हो गए हैं। घटना में छोटू, पंकज कुमार और एक अन्य व्यक्ति ने किसी तरह से तैरकर अपनी जान बचा ली है। सूचना मिलते ही कोतवाल शिवाकांत मिश्र अपनी टीम के साथ और उप जिलाधिकारी पवन जायसवाल मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और गोताखोरों को बुलाकर लापता दोनों युवकों की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि नदी में डूबने वाले पांचो युवक शराब के नशे में थे।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628