बस्ती में कोरोना टीके के लिए 141 बूथ पर मेगा कैम्प

 

                        (अंकुर श्रीवास्तव) 

 51 हजार डोज टीका लगाए जाने का रहा लक्ष्य

बस्ती (उ.प्र.) । कोविड टीकाकरण में रफ्तार लाने के लिए सोमवार को मेगा कैम्प का आयोजन किया गया। इसमें जिले भर में कुल 141 कोविड टीकाकरण बूथ बनाए गए। शासन की ओर से सोमवार को जिले में 51 हजार लोगों को टीका लगाए जाने का लक्ष्य दिया गया। इसके लिए जिले को 46200 डोज कोविशील्ड व पांच हजार अतिरिक्त कोवैक्सीन रविवार को उपलब्ध करा दी गई l सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी (एमओआईसी) से कहा गया था कि ब्लॉक स्तरीय अस्पताल के साथ ही ज्यादा से ज्यादा पीएचसी, एएनएम सेंटर व गांव में बूथ बनवाकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में टीका लगवाएं। जिले स्तर से सभी ब्लॉकों को मेगा कैम्प में 3500 लोगों को टीका लगाए जाने का लक्ष्य दिया गया है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एफ हुसैन ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की मंशा है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड का टीका लगवाकर उन्हें प्रतिरक्षित किया जा सके। इस समय 18 साल की उम्र पूरी कर चुके सभी प्रकार के लोगों को टीका लगाया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को मेगा कैम्प का आयोजन किया गया। सोमवार को पांच हजार डोज कोवैक्सीन और मिली है। जिले में पर्याप्त वैक्सीन मौजूद है। जिस गांव में कैम्प लगाया जा रहा है, उस गांव की आशा व अन्य विभागीय स्टॉफ, ग्राम प्रधान व कोटेदार की मदद लेकर लाभार्थियों को बूथ पर बुलवाकर टीका लगाया जा रहा है। काफी संख्या में लोग अब खुद ही टीका लगवाने के लिए बूथ पर पहुंच रहे हैं। मेगा कैम्प में ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जाएगा।

   80 हजार डोज का हुआ आवंटन

जिले को सोमवार को 80 हजार डोज कोविशील्ड का आवंटन हुआ है। टीकाकरण जब से शुरू हुआ है, तब से अब तक हुए आवंटन में यह सर्वाधिक आवंटन है। आवंटन की सूचना मिलने के बाद अधिकारियों द्वारा इसे लाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। एआरओ राजेश चौधरी ने बताया कि 80 हजार डोज कोविशील्ड का आवंटन हुआ है। अयोध्या से यह टीका मिलेगा। टीका यहां आने के बाद इसे सीएचसी पर भेज दिया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एफ हुसैन ने बताया कि टीका आने के बाद मंगलवार से ज्यादा ज्यादा बूथ संचालित कर और ज्यादा टीकाकरण कराया जाएगा।

        ➖    ➖     ➖     ➖     ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर