1 से 7 सित. तक पीएम मातृत्व वंदना सप्ताह शुरू

 

                       (विशाल मोदी) 

बस्ती (उ.प्र.) । समृद्धि देश के लिए जरूरी है कि वहां की जनता स्वस्थ हो। केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से स्वास्थ्य से संबंधित कई कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। घर-घर तक उसका लाभ पहुंचाने के लिए पहली सितम्बर से पीएम मातृत्व वंदना सप्ताह मनाया जा रहा है।

यह बातें सांसद हरीश द्विवेदी ने कहीं। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर सप्ताह के उद्घाटन अवसर पर एक जागरूकता रैली को बुधवार को रवाना किया। राजकीय इंटर कॉलेज से शुरू हुई रैली जिला महिला अस्पताल पहुंचकर समाप्त हुई। इसी के साथ पीएम मातृत्व वंदना सप्ताह का आगाज हो गया। ब्लॉकों पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनूप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जच्चा व बच्चा के स्वास्थ्य से संबंधित कई कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इसका मुख्य उद्देश्य मातृ व शिशु की मृत्यु दर को कम करना है। सप्ताह के तहत आयोजित कार्यक्रम में गर्भवती के स्वाथ्य से लेकर शिशु के टीकाकरण के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। एसीएमओ आरसीएच डॉ. सीके वर्मा ने कहा कि विभाग का जोर संस्थागत प्रसव पर है। इसके अलावा हाईरिस्क प्रेग्नेंसी (एचआरपी) वाली महिलाओं को चिन्ह्ति कर उनकी विशेष रूप से मॉनीटरिंग की जा रही है।
जागरूकता बढ़ने के साथ ही शिशु व मृत्यु दर में कमी आ रही है। सप्ताह के दौरान लोगों को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की जानकारी देने के साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस योजना से लाभांवित कराने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रथम दिवस अभियान के शुभारंभ के साथ द्वितीय दिवस सामुदायिक स्तरीय बैठक, तृतीय दिवस गृह भ्रमण कार्यक्रम, चतुर्थी दिवस लाभार्थियों का पंजीकरण, पंचम दिवस कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु जागरूकता, छठे दिवस गर्भवती महिलाओं के पोषण हेतु पौष्टिक भोजन संबंधी स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन तथा सप्तम दिवस सप्ताह के दौरान अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाना है।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख सदर राकेश श्रीवास्तव, एसीएमओ डॉ. फ़करेयार हुसैन, डॉ. राकेश मणि त्रिपाठी, प्रभारी सीएमएस जिला महिला अस्पताल डॉ. सुधांशु द्विवेदी, नोडल आफिसर अर्बन डॉ. अजीत कुमार कुशवाहा, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज बस्ती श्रीमती नीलम सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम राकेश कुमार पांडेय, सलाहकार गैर संचारी रोग बस्ती आनंद गौरव शुक्ला, जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी राजेश कुमार चौधरी, जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना बस्ती सुधीर कुमार यादव, जिला कार्यक्रम समन्वयक अर्बन स्वास्थ्य मिशन सचिन चौरसिया, जिला कार्यक्रम सहायक प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना जितेंद्र कुमार पांडेय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
इस सप्ताह में गर्भावस्था के दौरान गर्भवती की उचित देखभाल हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसमें प्रसव पूर्व गर्भवती के पोषण संबंधी जानकारी प्रचारित एवं प्रसारित की जा रही है और संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दिये जाने के साथ ही शिशु टीकाकरण हेतु जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान में गर्भवती को कोविड-19 टीकाकरण हेतु जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही गर्भवती को स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता से गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है।

       ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर