शिकायत निस्तारण में फिसड्डी 16 अधिकारियों का वेतन बाधित

                          (संजीव पाण्डेय) 

बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने डिफाल्टर श्रेणी की शिकायतों को बार-बार निर्देशों के बावजूद निस्तारित न करने पर 16 अधिकारियों का वेतन अग्रिम आदेशों तक बाधित कर दिया है। अपने आदेश में उन्होंने कहा है कि भविष्य में आईजीआरएस. पर प्राप्त शिकायतों का समय से निस्तारण सुनिश्चित कराएं। वर्तमान में डिफाल्टर श्रेणी में लंबित शिकायतों को तत्काल निस्तारित करते हुए अवगत कराएं।

 उन्होंने बताया है कि अधिशासी अभियन्ता विद्युत प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं हर्रैया के पास 17, अधिशासी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड-4 के पास 15, अधिशासी अभियन्ता यूपी. सिडको के पास 07, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद के पास 15, जिला विद्यालय निरीक्षक के पास 08, जिला पंचायत राज अधिकारी के पास 07, जिला प्रोबेशन अधिकारी के पास 06, खण्ड विकास अधिकारी रामनगर के पास 09, खण्ड विकास अधिकारी सल्टौआ गोपालपुर के पास 12, खण्ड विकास अधिकारी परसरामपुर  के पास 11, खण्ड विकास अधिकारी कप्तानगंज के पास 06, एमओआईसी. हर्रैया के पास 07, बाल विकास परियोजना अधिकारी गौर के पास 05 संदर्भ लम्बित है, जो डिफाल्टर श्रेणी के है। 

➖     ➖     ➖     ➖     ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार