बस्ती में भव्य रुप से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस : सौम्या अग्रवाल
(विशाल मोदी)
बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । स्वतंत्रता दिवस समारोह 2021 भव्य एवं आकर्षक रूप से समारोहपूर्वक मनाया जायेगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने दी है। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 14 अगस्त की रात में सरकारी भवनों तथा ईमारतों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से जुड़े ऐतिहासिक स्मारकों जैसे स्काउट भवन, कबीर स्थली, पैड़ा, नगर बाजार, छावनी, हर्रैया, अमोढा, महुआ डाबर आदि को प्रकाशमान किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों, भवनों, कार्यालयों पर ध्वजारोहण प्रातः 08.00 बजे तथा शैक्षणिक संस्थानों में प्रातः 10.00 बजे सोशल डिस्टेन्सिंग एवं कोविड-19 गाइडलाईन का अनुपालन करते हुए किया जायेंगा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मलिन बस्तियों में प्रातः 09.00 बजे से 11.00 बजे तक साफ-सफाई का कार्य किया जायेगा। उन्होंने बताया कि समस्त शिक्षण संस्थानों में प्रातः 10.00 बजे से 11.30 बजे तक प्रतियोगिता निबन्ध लेखन, पेन्टिंग, आदि का आयोजन आनलाइन कराया जायेगा तथा प्रतियोगिता में शामिल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया जायेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भारत रत्न अटल बिहारी प्रेक्षागृह में अपरान्ह 02.00 बजे से आयोजित किया जायेगा तथा सार्वजनिक सभा सायं 05.00 बजे से आयोजित की जायेंगी। कुष्ठ रोगियों के निवास स्थान की साफ-सफाई अपरान्ह 04.00 बजे करायी जायेगी। उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत प्रातः 06.00 बजे से प्रभात फेरी, 03.00 बजे से सामूहिक मार्चपास्ट स्थगित रहेगा।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628