केन्द्रीय मंत्रियों ने हरीश द्विवेदी की मौजूदगी में की बस्ती व अयोध्या की विकास योजनाओं की समीक्षा
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.)। मंगलवार को दिल्ली में अयोध्या और बस्ती के कई परियोजनाओं रूपरेखा तय की गई। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, राज्य मंत्री जनरल वी. के. सिंह, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य व सांसद हरीश द्विवेदी ने राम वन गमन मार्ग, 84 कोसी परिक्रमा मार्ग, बस्ती रिंग रोड सहित विभिन्न परियोजनाओं से संबंधित समीक्षा बैठक किया।
मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि राम वन गमन मार्ग, 84 कोसी परिक्रमा मार्ग, बस्ती रिंग रोड सहित विभिन्न परियोजनाओं के क्रियान्वयन हेतु मंगलवार को दिल्ली में विस्तृत चर्चा करके उस अमल शुरू है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में अयोध्या सहित आसपास के सभी जनपदों के सर्वांगीण विकास की दिशा में विस्तृत रूपरेेखा को मूर्त रूप प्रदान किया जा रहा है। इससे जिले की पहचान अब देश ही नहीं अपितु पूरे विश्व में होगी। सांसद हरीश द्विवेदी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अधिकारियों को सभी परियोजनाओं को शीघ्रता से सम्पन्न करने हेतु निर्देशित किया।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628