विधायक ने डॉक्टरों की कमी दूर करने और प्राईवेट प्रेक्टिस पर रोकने को सीएम को लिखा पत्र

                        (नीतू सिंह) 

बस्ती (उ.प्र.)। भारतीय जनता पार्टी के रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कालेज एवं जिला चिकित्सालय बस्ती में डाक्टरों की कमी दूर कराये जाने और निजी नर्सिग होमों आदि स्थानों पर प्राइवेट प्रेक्टिस पर रोक लगाये जाने की मांग किया है।

विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने कहा है कि महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कालेज एवं जिला चिकित्सालय में डाक्टरों की कमी है। इसके कारण दूर दराज से इलाज के लिये आने वाले मरीजों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। जानकारी मिली है कि जिला चिकित्सालय एवं मेडिकल कालेज में विगत कई वर्षो से फिजिशियन, एम.डी., कार्डियोेलॉजिस्ट, दन्त चिकित्सक, डायग्नोसिस्ट की कमी है। इसके अलावा डिजिटल एक्स-रे, अल्ट्रा साउन्ड , सिटी स्कैन, मेडिको लीगल, खराब या अनुपलब्ध है। ओपेक चिकित्सालय कैली को मेडिकल कालेज का दर्जा दिया गया है इसके बावजूद जिम्मेदारों की निष्क्रियता के कारण मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। अनेक चिकित्सक निजी नर्सिंग होम या प्राइवेट संस्थानों में सेवायें दे रहे है। जिला चिकित्सालय में आई.सी.यू. वार्ड नहीं है और 6 वेन्टीलेटर होने के बावजूद डाक्टर न होने के कारण उनका संचालन नहीं हो पा रहा है। उन्होंने समस्याओं के त्वरित निस्तारण कराये जाने की मांग की है, जिससे मरीजों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधायें प्राप्त हो सके । यह जानकारी विधायक संजय प्रताप के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने दी है।

       ➖     ➖     ➖     ➖     ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर