बस्ती के नये कमिश्नर गोविंद राजू एनएस ने संभाला कार्यभार

                          (विशाल मोदी) 

बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । सभी अधिकारी समयबद्धता, गुणवत्ता एवं सक्रियता से शासकीय कार्यो का सम्पादन करें। समय से कार्यालय में बैठे तथा लोगो की समस्याओं का निस्तारण करें। उक्त निर्देश नवागत मण्डलायुक्त गोविंद राजू एनएस ने दिये है। वे मण्डलायुक्त कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात् अधिकारियों को सम्बोधित कर रहें थे। उन्होने कहा कि लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को दिलाना सुनिश्चित करें।

 उन्होने कहा कि समय से कार्यालय उपस्थित रहकर जनता दर्शन में लोगों की समस्याए सुनें। सम्पूर्ण समाधान दिवस, आईजीआरएस, थाना दिवस में प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से निस्तारित करें ताकि शिकायत कर्ता को दुबारा शिकायत न करना पडें। उन्होने अधिकारियों को नियमित रूप से भ्रमण करके फील्ड में संचालित योजनाओं एंव कार्यक्रमों का सत्यापन करने तथा निर्माण कार्यो की गुणवत्ता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया हैं। इस अवसर पर अपर आयुक्त बृजकिशोर, सीडीओ डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति, सीआरओ नीता यादव, एसडीएम सदर पवन जायसवाल, एसडीएम हर्रैया सुखवीर सिंह, प्रभारी संयुक्त विकास आयुक्त/उप निदेशक अर्थ एवं संख्याधिकारी एनएन राय, प्रशासनिक अधिकारी सुमन श्रीवास्तव तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें। सर्किट हाउस पहुॅचने पर मण्डलायुक्त को गार्ड आफ आनर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि श्री गोविंद राजू एनएस 2005 बैच के आईएएस अधिकारी है। यहाँ आने से पूर्व वे उद्योग निदेशालय कानपुर में आयुक्त पद पर तैनात थे। वे इसके पूर्व पूर्वान्चल विद्युत वितरण खण्ड के प्रबन्ध निदेशक रहे। शासन में विभिन्न पदों पर तैनात रहने के साथ ही वे कन्नौज, बहराईच, सुल्तानपुर, मिर्जापुर तथा बलिया जनपद के जिलाधिकारी भी रह चुके है।

        ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर