अब हर शनिवार लगेगी कोरोना टीके की सिर्फ दूसरी खुराक

 

                         (विशाल मोदी) 

दूसरी डोज़ वालों पर है सरकार का फोकस, सुबह 9 से 11 बजे तक स्लाट बुक करवा कर आने वालों को लगेगा टीका

बस्ती (उ.प्र.) । जिन लोगों को कोरोना की दूसरी डोज लगवानी है तथा बूथों पर भीड़-भाड़ के कारण नहीं लगवा पा रहे हैं, उनके लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी। शनिवार का दिन सिर्फ दूसरी डोज़ वालों के लिए निर्धारित कर दिया गया है। ज़िला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एफ हुसैन ने बताया की शासन के निर्देशानुसार व्यवस्था कराई जाएगी।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद की ओर से मंगलवार को जारी आदेश में कहा गया है कि कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन की दो डोज़ लगना जरूरी है। तभी प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है। इसलिए हमारा फोकस है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जल्द से जल्द दूसरी खुराक लग जाए। उन्होंने कहा कि इसी के मद्देनजर फैसला लिया गया है कि शनिवार को सिर्फ दूसरी डोज़ के जरूरतमंदों को मौका दिया जाएगा। सुबह नौ से 11 बजे तक उन लोगों को दूसरी डोज़ लगेगी जो स्लाट बुक करवा कर आएंगे। 11 बजे के बाद टीकाकरण केन्द्रों पर सीधे आने वालों को दूसरी खुराक दी जाएगी।
शासन का कहना है कि सोमवार से शुक्रवार तक पहले की तरह लोगों को टीका लगाया जाएगा। इन दिनों में भी दूसरी डोज़ वाले अपना टीकाकरण करवा सकते हैं लेकिन शनिवार को सिर्फ उनका ही टीकाकरण होगा। जिस संख्या में पहली डोज का टीका लग रहा है, उस अनुपात में दूसरी डोज का टीका नहीं लग पा रहा है। इसकी मुख्य वजह बूथों पर भीड़-भाड़ व टीके की कमी है। अगर शनिवार को केवल दूसरी डोज वालों को टीका लगाया जाएगा तो इससे निश्चित रूप से दूसरी डोज वालों की संख्या बढ़ेगी। सरकार का मानना है कि दूसरी डोज लगवाने के बाद लाभार्थी में पूरी तरह से इम्युनिटी डेवलप होती है, जो कोविड से लाभार्थी का बचाव करेगी

       ➖      ➖     ➖     ➖     ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर