बोर्ड परीक्षा में आशुतोष सिंह ने 93 फीसदी लाकर किया नाम, गौतम बुद्ध मुराली देवी के बच्चों ने भी मारी बाजी

                          (विशाल मोदी) 

 लखनऊ । उत्तर प्रदेश माध्यमिक बोर्ड के रिजल्ट जारी कर दिये गये। लखनऊ में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने रिजल्ट का ऐलान किया। उत्तर प्रदेश बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 27 लाख 44, 976 जबकि इंटरमीडिएट में 23 लाख 85 , 505 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों मिलाकर कुल 51लाख 30, 481 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। रिजल्ट को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर देख सकते हैं। साथ ही छात्र upmsc.edu.in पर भी रिजल्ट देख सकते हैं। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल औऱ इंटरमीडिएट क़ी परीक्षा में कुल 56 लाख 11 हजार 72 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे, जिसमें चार लाख 80, 591 बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं हुए।

     बस्ती के आशुतोष चन्द्र सिंह ने बढ़ाया मान

बस्ती जिले में स्थानीय प्रैक्सिस विद्यापीठ के छात्र आशुतोष चन्द्र सिंह ने हाईस्कूल की परीक्षा में 93 प्रतिशत अंक लाकर जिले का मान बढ़ाया है। यह मेधावी छात्र महरीपुर निवासी समाजसेवी चन्द्रकेश सिंह मनोज का पुत्र है।

 आशुतोष चन्द्र सिंह के पिता चन्द्रकेश सिंह मनोज ने बेटे की सफलता का श्रेय प्रैक्सिस विद्यापीठ परिवार को देते हुए प्रशांत सर को बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। प्रैक्सिस विद्यापीठ के ही छात्र अनूप गुप्ता ने 89.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। इसके अलावा सावित्री विद्या विहार इण्टर कालेज के छात्र विशाल कुमार मिश्र ने 93.1 प्रतिशत, विनय कुमार मिश्र ने 91.8 प्रतिशत, रमन चौधरी ने 91.6 प्रतिशत प्रगति शर्मा ने 91.3 प्रतिशत अंकित यादव ने 90.6 प्रतिशत, विकास पाल ने 90.3 प्रतिशत, अंजू चौधरी ने 89.8 प्रतिशत और पीयूष मणि त्रिपाठी ने 89.3 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।

गौतम बुद्ध मुराली देवी बालिका इण्टर कालेज का बढ़ा मान

माध्यमिक शिक्षा परिषद हाई स्कूल, इण्टर के परीक्षा परिणामों में ग्रामीण क्षेत्र के छात्राओं ने भी बाजी मारी है। गौतम बुद्ध मुराली देवी बालिका इण्टर कालेज गोटवा में 98 प्रतिशत छात्रायें सफल रहीं।

विद्यालय के प्रबन्धक डा. वी.के. वर्मा ने बताया कि हाई स्कूल में शिवानी 88.83 प्रतिशत, हर्षिता मिश्रा 86 प्रतिशत, सुमन यादव, राधिका यादव ने 84.67 प्रतिशत एवं इण्टर मीडिएट में सृष्टि मिश्रा को 82.8 प्रतिशत, तनु पाण्डेय 80.4, अनुराधा पटेल 80.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय का मान बढाया। प्रधानाचार्य सरिता श्रीवास्तव ने सफल छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये कहा कि विद्यालय ने एक बार फिर कीर्तिमान स्थापित किया है। छात्राओं की सफलता पर जगनरायन वर्मा, पारसनाथ चौधरी, शकील अहमद, अमरेश चौधरी, सरिता वर्मा, सुनीता चौधरी, आराधना पाण्डेय , राधिका वर्मा, स्वामी मिश्रा, गौरव पाण्डेय, वंदना चौधरी आदि शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है। 

     ये रहे प्रदेश के टॉपर्स

 डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि इस बार परिणाम पिछली बार से अच्छा रहा। उन्होंने कहा कि हमने तय समय में कॉपियों की जांच करने का लक्ष्य हासिल किया। उन्होंने कहा कि छात्रों को डिजिटल मार्कशीट एक जुलाई से दी जाएगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि हर टॉपर को 1 लाख रुपए और लैपटॉप मिलेगा। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि इस साल हाईस्कूल में 83.1 फीसदी छात्र पास हुए। हाईस्कूल में बागपत की रिया जैन (96.67 %) प्रथम स्थान पर, अभिमन्यू वर्मा (95.83 फीसदी) द्वितीय स्थान पर और तीसरे नंबर पर योगेश प्रताप सिंह (95.33 फीसदी) टॉप किया। 12वीं की परीक्षा में अनुराग मालिक(97%) ने प्रथम, प्रांजल सिंह (96%) ने द्वितीय एवं उत्कर्ष शुक्ला (94.80%) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

      ➖     ➖     ➖     ➖     ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर