वाणिज्य कर में 3 सितम्बर तक भारी छूट का लाभ उठावें व्यापारी- असिस्टेंट कमिश्नर विकास द्विवेदी

 

                           (नीतू सिंह) 

 बस्ती (उ.प्र.) । उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ नाथ ने व्यापारियों के लिए लागू वाणिज्य कर ब्याज में ब्याज माफी योजना को शुभारंभ किया गया है। इस योजना के संबंध में वाणिज्य कर असिस्टेंट कमिश्नर विकास द्विवेदी के अगुवाई में प्रचार गाड़ी को रवाना किया गया।

बृहस्पतिवार 19 अगस्त को प्रचार गाड़ी को रवाना करते हुए बताया कि ब्याज माफी योजना 2021का लाभ 02 सितम्बर तक उठा सकेंगे तथा इस योजना के अन्तर्गत वाणिज्य कर की तरफ से 3 मार्च 2021 से इस योजना का शुभारंभ किया गया है जिसमे वाणिज्य कर पर लम्बित ब्याज व अर्थ दण्ड को माफ किया जायेगा आगे इन्होने बताया कि योजना के क्रियान्वयन हेतु हेल्थ डेक्स की ब्यवस्था की गई है। जिसके माध्यम से ब्यापारियों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। 10 लाख रूपये मूल बकाया धनराशि वाले छोटे व्यापारियों को बकाये की पूरी धनराशि जमा करने पर सौ प्रतिशत ब्याज व अर्थ दण्ड माफ होगी तथा दस लाख रूपये एक करोड़ रूपये तक का सम्पूर्ण मूल बकाया धनराशि एक मुश्त जमा करने पर कुल बकाया ब्याज पर 90 प्रतिशत की छुट मिलेगी और पांच करोड़ रूपये अधिक मूल बकाया धनराशि वाले व्यापारी जब सम्पूर्ण बकाया धनराशि को एक मुस्त जमा कर सकते है तो कुल बकाया ब्याज का 10 प्रतिशत का छुट दी जायेगी।

 गोष्ठी को संबोधित करते हुए असिस्टेंट कमिश्नर विकास द्विवेदी ने कहा कि ब्याज माफी योजना के अन्तर्गत जिले के 2 हजार बकायेदारों में लगभग लगभग 25 लाख रूपया मूल धन जमा करायी गयी है। इस योजना का लाभ लेने के लिए बकायादार ब्यापारियों के पास प्रतिदिन अपील की जा रही है। मुख्यमंत्री द्वारा लागू की ब्याज माफी योजना का लाभ लेने के लिए अपने अपने क्षेत्र में विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रचार प्रसार में सहयोग करने को कहा गया है और ज्यादा से ज्यादा व्यापारियों से इसका लाभ उठाने की अपील की गई है।

     ➖     ➖     ➖     ➖     ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित