बस्ती में शालू 30 वर्ष का कोई कोरोना केस नहीं : सीएमओ

 

                            (विशाल मोदी) 

बस्ती (सू.वि.उ.प्र.)। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनूप कुमार ने बताया है कि जिले में शालू उम्र 30 वर्ष कोई कोविड का संक्रमित केस नहीं है। ऐसा त्रुटिवस पोर्टल पर दर्ज हुआ है। उन्होंने बताया कि पोर्टल से शालू का नाम हटाने के लिए राज्य सर्विलांस अधिकारी को संस्तुति भेजी गयी है।

उन्होंने बताया कि एसजीपीजीआई लखनऊ से शालू की कोविड-19 की रिपोर्ट पाजिटिव प्राप्त हुयी थी। इसके सत्यापन के लिए आरआरटी टीम 09 अगस्त को दिये गये पते पर सत्यापन एवं अन्य कार्यवाही हेतु भेजी गयी थी। टीम द्वारा चाइयाबारी मोहल्ले में पहॅुचकर दिये गये मोबाइल नम्बर पर वार्ता किया गया।
 सीएमओ ने बताया कि वार्ता करने पर यह मोबाइल नम्बर धीरज श्रीवास्तव का निकला, जिन्होने बताया कि उनके बहनोई एस0जी0पी0जी0आई0 में भर्ती है। इनका कोविड टेस्ट, आरटीपीसीआर कराया गया, परन्तु उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होने बताया कि शालू नाम की कोई सदस्य उनके परिवार में नही है और न ही वे उसे जानते है। इसलिए जॉच में मरीज बस्ती जनपद का न पाये जाने पर सीएमओ द्वारा राज्य सर्विलांस अधिकारी को यू0पी0 कोविड-19 टै्रक्स पोर्टल से इस मरीज का नाम हटाने का अनुरोध किया गया है। 

      ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बस्ती : दवा व्यवसाई की पत्नी का अपहरण

अयोध्या : नहाते समय पत्नी को किस करने पर पति की पिटाई

बस्ती : पत्नी और प्रेमी ने बेटी के सामने पिता को काटकर मार डाला, बोरे में भरकर छिपाई लाश