बस्ती पुलिस में 19 तबादले, अजय सिंह रौता, किरन रोडवेज, रिजवान अस्पताल चौकी प्रभारी बनाए गए

                         (विशाल मोदी) 

बस्ती (उ.प्र.) । कानून एवं शान्ति व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव एवं जनपदीय पुलिस स्थापना बोर्ड द्वारा चार निरीक्षकों एवं पन्द्रह उप निरीक्षकों का स्थानान्तरण किया गया है।

निरीक्षक बाबूलाल प्रसाद को अपराध शाखा से ही प्रभारी अपराध शाखा, पवन कुमार सिंह पुलिस लाइन से प्रभारी मानीटरिंग सेल, शमशेर बहादुर सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी विशेष जाँच प्रकोष्ठ, तहसीलदार वर्मा को पुलिस लाइन से सोशल मीडिया सेल भेजा गया है। इसी क्रम में उप निरीक्षक जय प्रकाश चौबे प्रभारी चौकी असनहरा थाना सोनहा को एसएसआई थाना पुरानी बस्ती बनाया गया है। महिला उप निरीक्षक किरन भाष्कर को प्रभारी रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी थाना हरैया से प्रभारी चौकी रोडवेज थाना कोतवाली बनाया गया है। उप निरीक्षक रिजवान को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी अस्पताल थाना कोतवाली, उ. नि. अजय कुमार सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी रौता थाना कोतवाली, शशिभूषण पाण्डेय एसएसआई थाना पुरानी बस्ती को प्रभारी चौकी असनहरा थाना सोनहा बनाया गया है।
उप निरीक्षक राजेश गुप्ता प्रभारी चौकी रोडवेज थाना कोतवाली को प्रभारी चौकी उमरिया थाना दुबौलिया बनाया गया है। विनय प्रताप सिंह थाना लालगंज का पूर्व में यातायात उ.नि. तृतीय हेतु किया गया स्थानान्तरण निरस्त करते हुए प्रभारी चौकी लालगंज थाना लालगंज बनाया गया है। उप निरीक्षक सचिन्द्र प्रभारी चौकी लालगंज थाना लालगंज को उनि. यातायात तृतीय, उनि. संदीप यादव को प्रभारी चौकी उमरिया थाना दुबौलिया से थाना पैकोलिया भेजा गया है। उ.नि. संतोष कुमार श्रीवास्तव को थाना कलवारी से थाना सोनहा भेजा गया है। अरविन्द कुमार मौर्य को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी सिविल लाइन थाना कोतवाली बनाया गया है। राघवेन्द्र प्रताप सिंह को पुलिस लाइन से थाना दुबौलिया भेजा गया है। उ.नि. जय किशन को पुलिस लाइन से थाना दुबौलिया, उ.नि. जयशंकर पाण्डेय को प्रभारी चौकी अस्पताल थाना कोतवाली से पुलिस लाइन और उ.नि. इन्द्रभूषण सिंह को प्रभारी चौकी सिविल लाइन थाना कोतवाली से थाना पैकोलिया भेजा गया है।

       ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर