बस्ती जिले में चला कोविड-19 का बृहद टीकाकरण अभियान

 

                         (नीतू सिंह) 

बस्ती (उ.प्र.) । शासन के निर्देश पर मंगलवार को वृहद कोविड टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गांव-गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों को टीका लगाया। जो लोग किसी कारण से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर जाकर टीका नहीं लगवा पा रहे थे, उन्होंने गांव में टीका लगवाया। महिलाओं व बुजुर्गो को इससे काफी राहत मिली।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एफ हुसैन ने बताया कि मंगलवार के वृहद टीकाकरण के लिए 43100 डोज कोविशील्ड की मिली थी। इसका वितरण सोमवार को ही करा दिया गया था। सभी ब्लॉकों व नगरीय क्षेत्र को तीन हजार टीका लगाने का लक्ष्य दिया गया है। सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों से कहा गया है कि वह जो भी टीका मिला है, ज्यादा से ज्यादा टीम बनाकर उसे खर्च करें। सीएचसी व पीएचसी के अलावा गांवों में भी टीम भेजकर टीका लगवाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि शासन की मंशा है कि एक वृहद टीकाकरण राउंड चलाया जाए। इसके लिए तीन अगस्त की तिथि निर्धारित की गई थी। सामान्य दिनों में जितना टीकाकरण हो रहा है, उसके तीन गुना टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करना है। वृहद टीकाकरण के लिए अब तक सबसे ज्यादा टीका उपलब्ध कराया गया है। वृहद टीकाकरण कार्यक्रम को देखते हुए साऊंघाट में 15, कप्तानगंज में 15, परशुरामपुर में सात, सल्टौआ में 12ा, दुबौलिया में 14, रुधौली में 11, भानपुर में 12, मरवटिया में 16, बहादुरपुर में 11, विक्रमजोत में 17, गौर में 10 व बनकटी ब्लॉक में कुल 15 टीम लगाई गई हैं। कुछ ब्लॉकों में टीम में स्टॉफ की संख्या ज्यादा कर दी गई है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को समय से टीका लगाया जा सके।

वृहद टीकाकरण कार्यक्रम की सूचना आशा द्वारा गांवों में दी गई, जिसका नतीजा रहा कि सीएचसी/पीएचसी पर टीका लगवाने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने में स्वास्थ्य विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ी। स्वास्थ्य विभाग का यह प्रयोग अगर सफल रहता है तो आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर टीकाकरण होगा तथा लक्ष्य की पूर्ति आसानी से हो सकेगी।

      ➖     ➖     ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती में बलात्कारी नगर पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार