गाजीपुर में मुख्तार की पत्नी व साले की 1 करोड़ 18 लाख की सम्पत्ति कुर्क

 

                      (घनश्याम मौर्य) 

गाजीपुर (उ.प्र.)। सूबे में माफियाओं के खिलाफ योगी सरकार लगातार एक्शन मोड में है। इन पर शिकंजा कसने के साथ लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है। प्रशासन माफियाओं के अवैध निर्माणों को ध्वस्त कराने, अवैध संपत्ति को कुर्क करने के साथ ही शस्त्र लाइसेंसों को निलंबित करने की कार्रवाई कर रही है।

गाजीपुर में मंगलवार को जिला प्रशासन ने आईएस 191 गैंग के लीडर बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी और साले सरजील रजा की नगर के सैय्यदबाड़ा स्थित एक करोड़ 18 लाख के आवासीय भवन को मुनादी कराकर कुर्क किया। वहीं लखनऊ के गोमतीनगर स्थित एक करोड़ के आवासीय फ्लैट को कुर्क करने के लिए जिला पुलिस टीम लखनऊ के लिए रवाना होगी।
सीओ सिटी ओजस्वी चावला ने बताया कि प्रदेश में माफियाओं के विरुद्ध चल रहे अभियान के तहत जिलाधिकारी एमपी सिंह ने पुलिस की आख्या पर दो अगस्त को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी और साले सरजील रजा की कुल दो करोड़ 18 लाख की संपत्ति को कुर्क करने का आदेश जारी किया था। आदेश के क्रम में नगर के सैय्यदबाड़ा स्थित आवासीय भवन (अनुमानित लागत एक करोड़ 18 लाख) को मुनादी कराकर कुर्क करने की कार्रवाई की गई। इसके साथ ही लखनऊ के गोमतीनगर स्थित आवासीय फ्लैट (अनुमानित लागत एक करोड़) के कुर्की की कार्रवाई के लिए जिले की पुलिस टीम लखनऊ रवाना होगी।

       मुनादी कराकर कुर्की करती पुलिस व प्रशासन की टीम

बता दें कि इससे पहले भी प्रशासन ने मुख्तार अंसारी के रिश्तेदारों सहित गिरोह से जुड़े लोगों पर कार्रवाई करते हुए अवैध तरीके से अर्जित भूमि को कुर्क करने के साथ आवासीय भवनों को ध्वस्त किया था। प्रदेश सरकार द्वारा शिकंजा कसे जाने से मुख्तार अंसारी के रिश्तेदारों के साथ ही उनसे जुड़े लोगों में हड़कंप मचा है। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार मुकेश सिंह, एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, कोतवाल विमल मिश्रा, लेखपाल सहित राजस्व विभाग के कर्मी व बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मी मौजूद थे।

      ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बस्ती : दवा व्यवसाई की पत्नी का अपहरण

अस्पताल मालिक ने रिसेप्शनिस्ट से किया रेप, एफआईआर दर्ज, आरोपी फरार

बस्ती मण्डल के तीनों जिलों के निकायों के वार्डों की आरक्षण सूची