पंचायत के दौरान बरसांव गांव में मारपीट, बाइक भी तोड़ी
(नीतू सिंह)
बस्ती (उ.प्र.)। स्थानीय कोतवाली थाना क्षेत्र के बरसांव गांव में जमीनी विवाद में पंचायत के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। मामले में आधा दर्जन से अधिक लोगों द्वारा हॉकी और लाठी - डण्डा से लैस होकर मारपीट कर घायल करने और बाइक में तोड़फोड़ करने की तहरीर कोतवाली बस्ती में दी गयी है।
इस सम्बन्ध में कमलावती पत्नी जीवन लाल ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को दिये तहरीर में कहा है कि 16 जुलाई शुक्रवार को दिन में लगभग 10.30 बजे घूर की जमीन को लेकर गांव के ही बब्बू खान, आदिल खान, अब्दुल सईद, अफजल खान, मो. उमर, असीम खान, इस्तिहाक, बदरूद्दीन आदि लाठी, डण्डा, हाकी लेकर मा बहन की भद्दी-भद्दी गालियां देते हुये पहुंचे और कमलावती, संदीप, छन्नालाल, सन्तोष सोनी, पंकज, रामशंकर, रामनवल आदि को बुरी तरह से पंचायत के दौरान मारा पीटा व मोटरसाईकिल यूपी51 एए9618 को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली लायी है और मामले में जांच की जा रही है। कमलावती ने न्याय की गुहार लगाते हुये दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई एवं अपने परिवार के जान माल के रक्षा की गुहार लगाया है।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628