हर्रैया में मनाया गया सुरक्षित मातृत्व अभियान
(अनूप पाण्डेय)
हरैया (बस्ती) । आज प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत जिले के हरैया समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिलाओं ने आशा कार्यकर्ताओं के साथ में मिलकर सेवाओं का लाभ लिया। 102 एंबुलेंस से आशाएं कार्यकर्ती गर्भवती महिलाओं को अस्पताल लेकर आयीं और जांच के बाद पुनः एम्बुलेंस से वापस सुरक्षित अपने घर ले गए।
हरैया सीएचसी अधीक्षक आर के यादव ने बताया कि हर माह की भांति आज भी गर्भवती महिलाओं की ब्लड टेस्ट, यूरिन टेस्ट , हिमोग्लोबिन आदि लक्षणों की जांच करके सलाह दी गई। जांच के दौरान डाक्टर आर के सिंह, डाक्टर नंद लाल यादव, डाक्टर अभय सिंह आदि मौजूद रहे।इसकी जानकारी 108, 102 एंबुलेंस के जिला प्रकाश तिवारी ने दी। हरैया से चंद शेखर पांडे, कमला प्रसाद उपाध्याय, अनूप पांडेय, मुकेश पांडे, जितेंद्र चौरसिया, विनोद कुमार, अवधेश पांडे, आदि एंबुलेंस कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर मरीजों को सेवाएं दी।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628