बस्ती महिला अस्पताल में सरकारी धन की चोरी
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.) । स्थानीय जिला महिला चिकित्सालय (वीरांगना रानी तलाश कुंवरि जिला चिकित्सालय बस्ती) में चोरों ने हजारों की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। मामले की जानकारी मैट्रन ने सीएमएस को दे दी है।
महिला अस्पताल की मैट्रन बीना तिवारी ने सीएमएस को पत्र लिखकर चोरी की सूचना दी है। मैट्रन ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका को बताया है कि बीती इक्कीस जुलाई की रात मैट्रन कार्यालय की दीवार फांदकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने आलमारी में रखा बत्तीस हजार रु. (32000) चुरा लिया है। चोरी गये ये पैसे सरकारी थे। मैट्रन ने सीएमएस से घटना की गंभीरता को देखते हुए उचित कार्रवाई करने की सिफारिश की है।देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628