एएलएस कर्मियों के समायोजन व समस्याओं पर बैठक, मिला आश्वासन
(अनूप पाण्डेय)
बस्ती (उ.प्र.) बस्ती जिले में जिला अस्पताल पर जीवनदायिनी ऐम्बूलेंस संगठन की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता एम्बुलेंस संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष सुशील पांडेय के द्वारा की गई। सुशील पांडेय के द्वारा सभी कर्मचारियों को अपने कार्य के प्रति सचेत रहने तथा ईमानदारी पूर्वक कार्य करने की सलाह दी।
ए एल एस कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर बस्ती जिला अध्यक्ष ने आवाज उठाई। जिस पर प्रदेश पदाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया कि आप लोग संगठन के ऊपर भरोसा रखें। संगठन के द्वारा उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी के साथ साथ स्वास्थ मंत्री तथा सभी 75 जिलों के जिला अधिकारी एवं जिला चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है कि अगर 14 दिन के अंदर संगठन की मांगों पर सकारात्मक उत्तर नहीं मिलता है तो यह जीवनदायिनी संगठन प्रदेश अध्यक्ष हनुमान पांडेय के नेतृत्व में प्रदेश में एक बड़े आंदोलन के बाध्य होगा।बस्ती जिले के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर पांडेय द्वारा बताया कि हमने भी अपने जिला पर सम्बंधित अधिकारी को कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत करा दिया है। बैठक के दौरान एम्बुलेंस संघ के बस्ती मंडल प्रभारी हरिओम त्रिपाठी, बस्ती जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर पांडेय के साथ साथ जिला महामंत्री रामभरोस साहू, बस्ती जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र दुबे, संगठन मंत्री राम मणि ओझा, प्रभारी पंकज मिश्रा, महेंद्र वर्मा, और जिले में निर्वाचित उप संगठन मंत्री दुर्गेश सिंह, रमेश यादव, विनोद यादव, श्रीनिवास मिश्रा, सजीवन सिंह, अभय पांडेय, अनूप पांडेय, अरविंद पांडेय, अंकित पांडेय, सजीवन सिंह, वीरेंद्र यादव, दुर्गेश सिंह, सुनील, कुशल यादव, पप्पू चौहान, सुरेंद्र यादव, मुकेश, अवधेश, जीतेन्द्र, विनोद, शिवचंद्र यादव, राजेश, मुनीश, कमला प्रसाद उपाध्याय, सोहराब, गणेश दत्त, प्रवीन तिवारी, लालचंद यादव आदि लोग मौजूद थे। सभी कर्मचारियों ने संगठन के साथ चलने के वचनबद्धता दोहराई।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628