बच्चे को बचाने नहर में कूदी पुलिस, नहीं बच सकी जान निकाला शव
(शैलेन्द्र पाण्डेय)
सोनहा (बस्ती) । स्थानीय थाना क्षेत्र के नरखोरिया में एक किशोर की नहर में डूबने से मौत हो गई। वह अपने मामा के घर आया था और कुछ लड़कों के साथ नहर में नहाने गया था। प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्र ने स्वयं ही नहर में कूदकर बच्चे की जान बचाने की पूरी कोशिश की, पर नहीं बचा सके।
अपने मामा रामचंद्र पाण्डेय के घर आया करीब पन्द्रह वर्षीय राजू त्रिपाठी कुछ लड़कों के साथ नहर में नहाने गया था, जहां नहाने के दौरान वह डूबने लगा। सूचना पर आनन फानन में पहुंची टीम उसे बचाने की भरसक कोशिश की, लेकिन नहीं बचा सके। यहां तक इंस्पेक्टर रामकृष्ण मिश्र ने खुद भी टीम के साथ नहर में कूदकर उसकी जान बचानी चाही। आखिरकार उसे नहीं बचाया जा सका। पुलिस टीम और ग्रामीणों ने शव को रस्से की मदद से बाहर निकाला।शव को बरामद करने में उप निरीक्षक जय प्रकाश चौबे, कांस्टेबल, विनय कन्नौजिया, विवेक यादव , देवेंद्र निषाद , सुनील सहित पुलिस कर्मी शामिल रहे।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628
शैलेन्द्र पाण्डेय तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) के सम्वाददाता हैं। ये शैलेष पाण्डेय के नाम से भी जाने जाते हैं