राजेश दूबे की पुण्यतिथि पर दुबौली दूबे में कोविड टीकाकरण, हेल्थ कैम्प और वृक्षारोपण 27 को

 

                       (अनूप पाण्डेय) 

हर्रैया (बस्ती) । सनातन धर्मी संस्था के संरक्षक रहे स्मृति शेष श्री राजेश दूबे जी की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रावण कृष्ण पक्ष चतुर्थी, सम्वत २०७८, दिन- मंगलवार (दिनाक- 27 जुलाई 2021 ई०) को ग्राम व पोस्ट दुबौली दूबे में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ - जिला हरैया व सनातन धर्मी संस्था-बस्ती के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जाँच शिविर, वृक्षारोपण, कोविड सुरक्षा हेतु निःशुल्क टीकाकरण, मास्क आदि का वितरण किया जाएगा ।

 उक्त जानकारी देते हुए सनातनधर्मी संस्था के मुख्य कार्यकर्ता भृगुनाथ त्रिपाठी 'पंकज' ने कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर वृक्षारोपण, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, निःशुल्क जाँच शिविर का लाभ उठाने का आग्रह किया है। पंकज त्रिपाठी ने बताया कि शिविर प्रातः 10 बजे से आरम्भ होगा। इस शिविर में आँख, मधुमेह (शुगर), हीमोग्लोबिन, दाँत, वजन, ब्लडप्रेशर की जाँच निःशुल्क होगी। मोतियाबिंद के रोगियों के लिए संस्था के प्रयास से निःशुल्क ऑपरेशन कराया जायेगा।
उन्होंने बताया कि कोविड का टीका लगवाने के लिये मोबाइल फोन और आधार कार्ड साथ लेकर आना होगा। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, जिला हरैया द्वारा किया जा रहा है। संयोजक सनातन धर्मी संस्था बस्ती ने जन मानस से अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभागी करने का सविनय आग्रह किया है। 

      ➖     ➖     ➖     ➖     ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती में बलात्कारी नगर पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार