बस्ती में कोविड-19 का टीका भरपूर, क्लस्टर बनाकर किया जा रहा टीकाकरण

 

                          (विशाल मोदी) 

हर ब्लॉक में बनाए गए हैं 15-20 टीकाकरण बूथ, कलस्टर कार्यक्रम में 60 प्रतिशत लाभार्थियों को लगाया जाना है टीका

बस्ती (उ.प्र.) । कोविड टीकाकरण कार्यक्रम ने सोमवार को रफ्तार पकड़ ली। शासन से जिले को 27900 कोविशील्ड टीके की डोज का आवंटन रविवार देर शाम किया गया। देर रात तक सभी ब्लॉकों तक टीका पहुंचवा दिया गया। सोमवार से कलस्टर अभियान के तहत टीकाकरण कार्यक्रम सभी ब्लॉकों में शुरू करा दिया गया। एक दिन में लगभग 13 हजार लोगों को टीका लगाए जाने का लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग ने निर्धारित करते हुए ब्लॉकों के लिए लक्ष्य निर्धारित किया है।

पहली जुलाई से सभी ब्लॉकों में ग्राम सभाओं का कलस्टर बनाकर वृहद टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जाना था। रविवार 4 जून को 27900 कोविशील्ड की डोज मिलने के बाद सभी सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी (एमओआईसी) को सक्रिय करते हुए सोमवार से कलस्टर के तहत टीकाकरण के लिए निर्देशित किया गया। इससे पहले पांच ब्लॉकों हर्रैया, कप्तानगंज, गौर, बहादुरपुर व बनकटी में कलस्टर टीकाकरण का पॉयलट प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक संचालित किया जा चुका था।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एफ हुसैन ने बताया कि सभी ब्लॉकों में 15-20 बूथ बनाकर टीकाकरण कराया जा रहा है। सभी आशा व अन्य संबंधित विभागों के फील्ड स्टॉफ को लाभार्थियों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने के साथ ही उन्हें बूथ तक लाने के लिए लगाया गया है। इस कार्य में ग्राम पंचायतों के प्रधान व कोटेदारों का भी सहयोग मिल रहा है। शासन की ओर से आवंटित 27900 डोज के साथ इस समय जिले में कुल 38790 डोज कोविशील्ड का स्टॉक मौजूद है। सभी ब्लॉकों में सफलतापूर्वक टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। शासन से जो भी स्टॉक मिल रहा है, उसे उसी दिन ब्लॉकों को भिजवाकर एमओआईसी से ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण कराने के लिए कहा गया है। जिले के 25 प्रतिशत से ज्यादा लाभार्थियों को कोविड का टीका लगाया जा चुका है। जिले में 18 साल से ऊपर वाले कुल 16.77 लाख लोगों को टीका लगाया जाना है। कलस्टर कार्यक्रम के तहत जुलाई में लक्षित लाभार्थियों का टीकाकरण 60 प्रतिशत तक पहुंचाना है।

         ➖      ➖      ➖      ➖     ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर