गड्ढायुक्त सड़कें दे रहीं मौत को दावत

 

                          (शैलेन्द्र पाण्डेय) 

 सोनहा (बस्ती) । गड्ढा मुक्त सड़क का प्रशासन का दावा जमीनी हकीकत से कोसों दूर है। इस हकीकत का पोल खोल रही पचपेड़वा बनरही जंगल मार्ग की सड़क। यहां दिन होने वाली दुर्घटनाओं में लोग चोटहिल होते रहते हैं। आज भी यहां एक ट्रैक्टर ट्राली पलट गयी। संयोग ही है कि ड्राईवर बच गया।

यह सड़क पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। सड़क को देखने पर प्रतीत होता है की यह सड़क नहीं अपितु कोई नाला है इस सड़क से राहगीरों का चलना दूभर हो गया है। वहीं दूसरी तरफ अभी 2 साल पहले नवनिर्मित सड़क जो बनरही जंगल से करौता /करनपुर के लिए जाती है, यह भी गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। उसी सड़क पर करनपुर से महज 50 मीटर की दूरी पर सड़क के बीचों बीच एक सीमेंटेड बम्मा डाल दिया गया है, जो कि बरसात के समय में वहां के आसपास की मिट्टी निकल जाने से ट्रैक्टर ट्राली व अन्य चार पहिया वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो जाता है। ग्रामीणों ने वहां पर एक नाला तथा एक छोटी पुलिया बनवाए जाने का मांग किया है। ग्रामीणों में कन्हैया यादव, मस्तराम, विशाल यादव, राकेश यादव, शिवम यादव, राजेश तिवारी व सुनील यादव आदि दर्जनभर ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए सड़क की मरम्मत, नाला बनवाने व वहां पर एक पुलिया बनवाने की मांग की है। गड्ढे की वजह से आज सुबह ट्राली के पलट गयी। ड्राईवर बाल-बाल बचा।

          ➖     ➖     ➖     ➖     ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बस्ती : दवा व्यवसाई की पत्नी का अपहरण

अस्पताल मालिक ने रिसेप्शनिस्ट से किया रेप, एफआईआर दर्ज, आरोपी फरार

बस्ती मण्डल के तीनों जिलों के निकायों के वार्डों की आरक्षण सूची