सांड़ के हमले से वृद्ध घायल, गम्भीर, रेफर
(अनूप पाण्डेय)
हरैया (बस्ती) । स्थानीय क्षेत्र अंतर्गत जगदीश पुर गांव के मनिराम विश्वकर्मा पुत्र स्वर्गीय ऋषि राम विश्वकर्मा उम्र 75 साल के व्यक्ति को आज गांव में ही एक छुट्टा सांड ने हमला करके गम्भीर रुप से घायल कर दिया। व्यक्ति के पेट में काफी गहरा घाव लगा।
आनन फानन में घर के लोगों ने 108 नंबर पर फोन किया मौके पर एंबुलेंस में कार्यरत मेडिकल टेक्नीशियन मुकेश पांडेय तथा चालक जितेंद्र चौधरी ने पहुंचकर मरीज को हर्रैया सीएचसी लेकर आए। जहां डॉक्टर ने व्यक्ति का प्राथमिक उपचार करके जिला अस्पताल अयोध्या के लिए रेफर कर दिया । व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई है। घायल व्यक्ति के लड़के मनीष कुमार विश्वकर्मा का कहना है कि सांड़ के आंतक से आए दिन लोग भयभीत रहते हैं, तथा चोटिल भी होते हैं। लेकिन सांड को गांव से हटाने का कोई स्थाई उपाय अभी तक नहीं किया गया।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628