हादसे में महिला की मौत, मदही गांव शोकाकुल
(नीतू सिंह)
हर्रैया (बस्ती) । स्थानीय थाना क्षेत्र के मदही निवासी महिला सीता देवी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी। वे अपने मायके सुल्तानपुर जा रही थीं। आज दोपहर हरैया थाना के अंतर्गत मदही गांव से सुल्तानपुर जिले के गांव आठैसी पांडेपुरवा स्थित अपने मायके रही सीता देवी पत्नी शिवाकांत पांडेय की दुर्घटना में दर्दनाक मृत्यु हो गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार बीकापुर सड़क के पास महिला के मोटरसाइकिल में किसी अज्ञात बाइक सवार चालक की ठोकर लगने से बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। जिससे सीता देवी के सिर में गहरी चोटें आई । मौके पर ही महिला की मौत हो गई। सूचना मिलते ही घर वाले बीकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। घटना की सूचना पर मदही गांव के कोटेदार इंद्रमणि पांडे, अजय पांडेय उर्फ टीपू, पवन पांडेय, उमंग पांडेय, मंयक तिवारी, रामबहाल वर्मा आदि लोग मौके पर पहुंच गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया। इस हादसे से पूरा गांव शोकाकुल है।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628