वार्ता के आश्वासन पर एम्बुलेंस संघ का आंदोलन स्थगित
(संजीव पाण्डेय)
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में एडवांस लाईफ सपोर्ट एम्बुलेंस के संचालन का ठेका बदल जाने के बाद अब तक इस सेवा में कार्यरत कर्मचारियों के समक्ष उत्पन्न नौकरी के संकट से चिंतित एम्बुलेंस संघ के आंदोलित होने के बाद अपर श्रमायुक्त लखनऊ द्वारा दो जुलाई को समस्या के समाधान के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद लखनऊ के ईको गार्डन में एम्बुलेंस संघ का चल रहा धरना समाप्त हो गया।
अपर श्रमायुक्त लखनऊ की तरफ से सहायक श्रमायुक्त आर. एम. तिवारी ने जीवनदायिनी स्वास्थ्य विभाग 102 और 108 एम्बुलेन्स कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री बृजेश कुमार और वर्तमान में एडवांस लाईफ सपोर्ट एम्बुलेंस का संचालन कर रही जीवीके ईएमआरआई के सीईओ व प्रबन्धक तथा मिशन डायरेक्टर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को पत्र भेजकर दो जुलाई को वार्ता के लिए आमंत्रित किए किया है। जिसमें एएलएस एम्बुलेंस कर्मियों के समायोजन और नौकरी सुरक्षित किये जाने के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया जाएगा। जीवनदायिनी स्वास्थ्य विभाग 108 व 102 एम्बुलेंस संघ के प्रदेश अध्यक्ष हनुमान पाण्डेय ने कहा है कि दो जुलाई को वार्ता के लिए आगे आने के बाद और कोविड-19 के दृष्टिगत धरना स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने एम्बुलेंस कर्मियों से कहा है कि वार्ता के उपरांत संगठन द्वारा लिए गये निर्णय से सभी को अवगत कराया जाएगा और आगे की रणनीति तय की जाएगी।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628