ब्लैक फंगस : लक्षण, बचाव व निदान की जानकारी दे रहे हैं डॉ. शमीम

 

                     (बृजवासी शुक्ल) 

बस्ती (उ.प्र.) । देश में कोरोनावायरस दूसरी लहर के बीच ब्लैक फंगस संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। ये संक्रमण उन लोगों को हो रहा है। जो लोग कोविड को मात दे चुके हैं। इसलिए कोरोना से ठीक हुए मरीजों को खास ध्यान रखने की जरूरत है।

उक्त जानकारी देते हुए जिला चिकित्सालय बस्ती के नेत्र सर्जन डॉ. शमीम अहमद ने बताया कि ब्लैक फंगस के लक्षण नजर आते ही अस्पताल में चिकित्सक से सम्पर्क करना सबसे जरूरी है। उन्होंने इसके लक्षणों की जानकारी देते हुए बताया कि आँखों या नाक के आस पास दर्द, नाक से खून या काला सा कुछ निकलना, नाक की ऊपरी सतह का काला होना, दोहरा दिखना ब्लैक फॉग के लक्षण हो सकते हैं। इसके साथ ही आँखों या नाक के आस पास लाल निशान या चकत्ते होना, आँखों मे दर्द, धुँधला दिखाई देना, लालिमा के साथ बुखार, सिर दर्द एवं नाक बंद होना भी ब्लैक फंगस के लक्षण हैं। 

    इन्हें है सबसे अधिक खतरा

डॉ. शमीम बताते हैं कि वे लोग जो डायबिटीज के मरीज हैं जिन्हें स्टेरॉयड दिया जा रहा हो, कैंसर का इलाज करा रहे मरीज, अधिक मात्रा में स्टेरॉयड लेने वाले मरीज, ऐसे कोरोना संक्रमित जो ऑक्सीजन, मास्क या वेंटिलेटर के जरिए ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं एवं ऐसे मरीज जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहद कम है। इस तरह के लोगों में ब्लैक फंगस का खतरा अधिक है। 

उन्होंने बताया कि इससे शुगर को नियंत्रित रखकर, स्टेरॉयड का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह पर ही करें, एक ही मास्क कई हफ्तों तक प्रयोग न करें, मास्क को साफ और सेनेटाइज्ड करके ब्लैक फंगस से काफी हद तक बचा जा सकता है। डॉ. शमीम ने बताया कि अगर ब्लैक फंगस की बीमारी का समय रहते पता चल जाये तो इलाज संभव है। इसके लक्षणों को जल्द से जल्द पहचानें और डॉक्टर से संपर्क करें। केंद्र और राज्य सरकार की पहल से तथा जिला चिकित्सालय बस्ती में एसआईसी डॉ. आलोक वर्मा के दिशा निर्देश में यहाँ प्रत्येक दिन सुबह 10 बजे से 12 बजे तक ब्लैक फंगस की ओपीडी शुरू की गयी है। इसके अलावा जिला चिकित्सालय बस्ती के नेत्र सर्जन डॉ. शमीम अहमद अपने मो. न. 8840958514 पर ऐसे मरीजों के चिकित्सीय परामर्श के लिए 24 × 7 उपलब्ध रहते हैं।

            ➖     ➖     ➖     ➖     ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बस्ती : दवा व्यवसाई की पत्नी का अपहरण

अयोध्या : नहाते समय पत्नी को किस करने पर पति की पिटाई

बस्ती : पत्नी और प्रेमी ने बेटी के सामने पिता को काटकर मार डाला, बोरे में भरकर छिपाई लाश