गोरखपुर में धड़ाम हो रहा कोरोना : योगी ट्रिपल टी फार्मूला

 

                        (संजीव पाण्डेय) 

गोरखपुर । कोरोना की दूसरी लहर के उफान पर कई दिनों तक हजार की संख्या के ऊपर कोरोना केस मिलने के बाद अब संक्रमण में तेजी से गिरावट आ रही है। यह संख्या अब सिंगल डिजिट यानि दस के अन्दर आ गई है।

आंकड़ों पर गौर करें तो रविवार तेरह जून को गोरखपुर में सिर्फ 8 नए कोरोना संक्रमित मिले। इसके साथ ही जिले में अब कुल सक्रिय संक्रमितों की संख्या रविवार तक 372 रह गई थी। ये आंकड़े इस बात की तस्दीक भी हैं कि विश्व स्वास्थ्य संगठन और नीति आयोग से सराहे गए गई योगी सरकार के ट्रिपल टी फॉर्मूले ने कोविड की दूसरी लहर को न सिर्फ थाम लिया है बल्कि तीसरी लहर को समय रहते बेअसर करने की तैयारी भी जारी है। गोरखपुर में मध्य अप्रैल से लेकर मई माह के पहले सप्ताह तक कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण की रफ्तार काफी तेज थी। इस पर काबू पाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ट्रिपल टी यानी ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट के अभियान को गांव-गांव में तेज किया गया। गांव स्तर पर ही लक्षण वालों की पहचान, उनकी जांच, मेडिसिन के साथ होम आइसोलेशन व जरूरत पर अस्पताल में भर्ती करने के इंतज़ाम से संक्रमण का फैलाव रोकने में कामयाबी मिली। 

गोरखपुर में कोविड संक्रमण की स्थिति

गोरखपुर में एक जून से आये कोरोना केसेज पर नजर डालें तो एक जून को 57 नये आये और एक्टिव केस की संख्या 1250 रही। दो जून को नये केस 47 और एक्टिव केस 1097 रहे। तीन जून को नये केस 52 और एक्टिव केस 963 रहे। चार जून को नये केस 41 और एक्टिव केस 883 रहे। पांच को नये केस 40 और एक्टिव केस 798 रहे। छ: जून को नये केस 26 और एक्टिव केस 722 रहे। सात जून को नये केस 19 और एक्टिव केस 620, आठ को नये केस 36 एक्टिव केस 590, नौ को नये केस 33 और एक्टिव केस 542, दस को नये केस उन्नीस और एक्टिव केस 533 रहे। ग्यारह जून को नये केस उन्नीस और एक्टिव केस 464, बारह को नये केस चौदह और एक्टिव केस 432 रहे तथा तेरह जून को नये केस मात्र आठ और एक्टिव केस की संख्या मात्र तीन सौ बहत्तर रह गयी।

ट्रिपल टी अभियान की जमीनी हकीकत जानने सीएम योगी खुद भी फील्ड में उतर पड़े थे। ट्रिपल टी तेज होने का असर यह हुआ जिले में मई के दूसरे सप्ताह से कोरोना संक्रमण के दैनिक आंकड़े हजार से सैकड़े में और 28 मई से दहाई में आ गए। दैनिक संक्रमण के हिसाब से जिले में पीक 25 अप्रैल को था जब एक ही दिन में 1440 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। तेरह जून को यह ग्राफ 8 पर आ गया है। यानी संक्रमण के पीक के एक प्रतिशत से भी कम पर। इसी तरह 30 अप्रैल को कुल सक्रिय संक्रमितों की संख्या 10308 के पीक पर थी जो 13 जून को महज 372 रह गई है।

             ➖      ➖     ➖     ➖      ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर