जीवन - रिटर्न टिकट
जीवन
रिटर्न टिकट तो कन्फर्म है,
इसलिए, जी भर कर जिएं,
मन में भरकर न जिएं।
छोड़िए शिकायत,
शुक्रिया अदा कीजिए।
जितना है पास,
पहले उसका मजा लीजिए।
चाहे जिधर से गुजरिए,
मीठी सी हलचल मचा दीजिए।
उम्र का हर एक दौर मजेदार है,
अपनी उम्र का मजा लीजिए।
क्योंकि -
रिटर्न टिकट तो कन्फर्म है।।