अयोध्या : खरीदे जाएंगे श्री राम मंदिर के रास्ते में पड़ने वाले घर
(घनश्याम मौर्य)
अयोध्या। राम जन्मभूमि मंदिर यानी अयोध्या धाम तक पहुंच मार्ग योजना के तहत प्रस्तावित सड़क को चौड़ा किया जाएगा और उसका सुन्दरीकरण भी होगा। इस सड़क के निर्माण के लिए रास्ते में पड़ने वाले भवन खरीदे जाएंगे। भवन मालिकों को उचित मुआवजा मिलेगा। जरूरत पड़ने पर सड़क के लिए जमीन भी खरीदी जाएगी।
यह निर्णय मंगलवार को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन के जरिये लाये गये दो प्रस्तावों पर हुआ। लखनऊ से अयोध्या आने पर सआदतगंज से अयोध्या धाम तक 13 किलोमीटर की सड़क बननी है। यह फोर लेन सड़क होगी। इसकी चौड़ाई कहीं 24 मीटर तो कहीं 30 और कहीं 40 मीटर तक होगी।इसके अलावा बिड़ला धर्मशाला से रामजन्मभूमि तक और श्रंगारहाट से हनुमानगढ़ी होते हुए रामजन्मभूमि तक दो सड़कों का और निर्माण किया जाएगा। इन तीनों सड़कों के लिए कुल 603 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है। इसमें से 300 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान कर भी दिया गया है। इसमें मुआवजे की राशि भी शामिल है। इस पूरी परियोजना का विजन डाक्यूमेंट एक कंसलटेंट एजेंसी ने तैयार किया है। पिछले दिनों प्रमुख सचिव आवास दीपक कुमार ने अयोध्या का भ्रमण किया था और प्रस्तावित सड़क निर्माण के लिए मौका मुआयना किया था।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628