मौसम ने ली करवट, हुई बारिश
बस्ती में आज सुबह से तेज धूप थी। करीब बारह बजे अचानक आसमान में बादल छा गये और तेज हवाओं केे साथ बरसात ने अनलॉक के पहले दिन जनता की दिनचर्या बिगाड़ कर रख दिया। बरसात के इस दृश्य को तारकेेश्वर टाईम्स ने कैमरे मेें कैद कर लिया।
देखते रहिए तारकेश्वर टाईम्स