बस्ती : असलहा दिखाकर साढ़े 3 लाख लूटे

                      (विशाल मोदी) 

 बस्ती (उ.प्र.) । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में मूड़घाट स्थित एक दुकान पर पहुंचे असलहाधारी बदमाशों ने दुकानदार से साढ़े तीन लाख रुपया नगद लूट लिया। बाइक से आए बदमाशों में एक की फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। उसने चेहरा ढक रखा था। दो अन्य में एक बाइक पर व दूसरा दुकान के पास ही मौजूद बताया जा रहा है। सीओ सिटी आलोक प्रसाद, कोतवाल मनोज कुमार त्रिपाठी, चौकी प्रभारी बड़ेवन जनार्दन प्रसाद ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।

एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उनकी धरपकड़ के लिए स्वाट व एसओजी की टीमें भी लगा दी गई हैं। लालगंज थाना क्षेत्र के अमरौना निवासी नीरज पांडेय ने फोरलेन पर मूड़घाट पतलेवा के पास ऑनलाइन डिलवरी आदि की दुकान खोल रखी है। उनके अनुसार बुधवार की रात करीब साढ़े दस बजे दुकान पर मौजूद थे। तभी बाइक सवार तीन बदमाश आए। इनमें से एक ने असलहा उन पर तान दिया और गल्ले में रखा करीब साढ़े तीन लाख रुपया लूट कर भाग निकले। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ नाकाबंदी कर बदमाशों को ट्रेस करने का प्रयास शुरू किया। लेकिन अभी तक बदमाशों की कोई लीड पुलिस के हाथ नहीं लग सकी है।

          ➖     ➖     ➖     ➖     ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बस्ती : दवा व्यवसाई की पत्नी का अपहरण

अयोध्या : नहाते समय पत्नी को किस करने पर पति की पिटाई

बस्ती : पत्नी और प्रेमी ने बेटी के सामने पिता को काटकर मार डाला, बोरे में भरकर छिपाई लाश