टीकाकरण की सुस्ती पर 3 एमओआईसी से जवाब तलब, डीएम ने बढ़ाया लक्ष्य

                         (विशाल मोदी) 

 बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । कोविड-19 टीकाकरण लक्ष्य के अनुरूप न पाए जाने पर जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने रुधौली, रामनगर तथा साऊघाट के प्रभारी चिकित्साधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब करने का निर्देश दिया है। उन्होंने इनका प्रतिदिन टीकाकरण का लक्ष्य 55 से बढ़ाकर 110 भी कर दिया है। उन्होंने कहा है कि टीकाकरण के कार्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्र में उनके काफी कर्मचारी तैनात हैं जो टीकाकरण से वंचित लोगों को प्रेरित करके उनका टीका लगवा सकते हैं।

  टीकाकरण में लापरवाही पाए जाने पर उन्होने परियोजना अधिकारी डूडा, बाल विकास परियोजना अधिकारी शहरी क्षेत्र, सल्टौवा गोपालपुर एवं बनकटी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, खंड शिक्षा अधिकारी बहादुरपुर द्वारा कोविड-19 टीकाकरण में पर्याप्त रूचि न लिए जाने तथा कार्य में धीमी प्रगति पाए जाने पर उनका स्पष्टीकरण तलब करते हुए वेतन रोकने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि टीकाकरण कार्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता तथा जनहित का कार्य है। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
  विकास भवन सभागार स्थित एकीकृत कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर में बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोविड-19 का एंटीजन टेस्ट कम हो रहा है। इसको बढ़ाया जाए। उन्होंने फीडिंग में तेजी लाने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने इसके प्रभारी हरेंद्र मिश्रा को निर्देशित किया कि वह ऑनलाइन तथा ऑफलाइन फीडिंग का पिछले एक सप्ताह का डाटा प्रस्तुत करें ताकि इसकी समीक्षा करके प्रभारी चिकित्साधिकारियों को अवगत कराया जा सके।
उन्होंने कहा कि बस्ती, साऊघाट तथा रुधौली स्थित खाद्यान्न एवं फल, सब्जी मंडी में प्रातः 7:00 बजे से 11:00 बजे तक पर्याप्त भीड़ होती है। यहां पर टीकाकरण टीम लगा करके आने वाले लोगों का टीका कराया जाए। ऐसे स्थानों पर मंडी सचिव, स्थानीय प्रशासन तथा पुलिस के लोग भी तैनात किए जाएं। इसके अलावा शहर क्षेत्र में कंपनी बाग, दक्षिण दरवाजा, पांडे बाजार, गांधीनगर, बड़ेबन एवं कटरा में भी मोबाइल टीम लगाकर टीकाकरण कराया जाए। इस कार्य में रोटरी क्लब भी सहयोग करेगा। जिलाधिकारी ने उद्यमियों, व्यापारी संगठनों, सर्राफा व्यवसायियों तथा अन्य दुकानदारों से सहयोग करने की अपील किया है। उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह से टीकाकरण का जिले का लक्ष्य 7000 प्रतिदिन रहेगा।
  उन्होंने कहा कि रेहडी वाले, पटरी दुकानदार, ठेला खोमचा लगाने वालों का टीकाकरण नगर पालिका परिषद कार्यालय में 14 जून से कराया जाएगा। टेम्पो, ई-रिक्शा, रिक्शा, टैक्सी एवं अन्य कमर्शियल वाहन चालकों का टीकाकरण आरटीओ ऑफिस में कराया जाएगा। उन्होंने ईओ नगर पालिका अखिलेश त्रिपाठी तथा एआरटीओ को निर्देशित किया कि 14 जून से इन सभी का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार भी करें। टीकाकरण कराने वाले व्यक्तियों को अपने साथ आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र या अन्य कोई प्रपत्र जिससे उनकी आयु निर्धारित हो लाना अनिवार्य होगा। बैठक में सीडीओ डॉ० राजेश प्रजापति, मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ० सोमेश श्रीवास्तव ,एसीएमओ डॉ० फखरेयार हुसैन, डॉ० सीके वर्मा, डॉ० एके कुशवाहा, डॉ० आरके हलदार, जगदीश शुक्ला, डीसी यादव, रमन मिश्र, पीडी कमलेश सोनी, डीसी मनरेगा इंद्रपाल सिंह, राम नगीना यादव, सुधीर यादव, आलोक राय, उमेश तथा कमांड सेंटर के अधिकारी-कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

          ➖     ➖     ➖     ➖     ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार