प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना : बस्ती में 32 लाख 42 हजार 345 परिवारों में बंटा फ्री खाद्यान्न
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.) । जिले में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनान्तर्गत मई, 2021 व जून, 2021 में अब तक 32 लाख 42 हजार 345 लोगों में नि:शुल्क खाद्यान्न वितरित किया जा चुका है।
उक्त जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्र ने बताया कि मई, 2021 की भांति जून, 2021 में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनान्तर्गत नि:शुल्क वितरण 03 जून से प्रारंभ है, जो 15 जून तक चलेगा। इस वितरण चक्र में अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी दोनों योजना के कार्डधारकों को प्रति यूनिट 03 किग्रा0 गेंहू व 02 किग्रा0 चावल, कुल 05 किग्रा0 खाद्यान्न नि:शुल्क वितरण कराया जा रहा है।इस योजनान्तर्गत मई, 2021 के द्वितीय चक्र में 18 लाख 25 हजार नौ सौ तैंतीस लाभार्थियों में तथा जून, 2021 में 10 जून तक 14 लाख 16 हजार चार सौ बारह लाभार्थियों में नि:शुल्क खाद्यान्न का वितरण करा दिया गया है। इस प्रकार अब तक 32 लाख 42 हजार 345 लाभार्थियों में नि:शुल्क खाद्यान्न का वितरण कराया गया है। जून, 2021 का नि:शुल्क वितरण अभी जारी है, जो 15 जून तक चलेगा। छूटे हुए लाभार्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने विक्रेता से सम्पर्क कर नि:शुल्क खाद्यान्न प्राप्त कर लें।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628