बस्ती : 3 बाइक चोर गिरफ्तार, 5 बाइक बरामद, पुलिस टीम को 5 हजार ईनाम

 

                          (विशाल मोदी) 

बस्ती (उ.प्र.) । स्थानीय कोतवाली पुलिस और स्वाट की संयुक्त टीम ने दो शातिर बाइक लिफ्टर को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। तीनों की निशानदेही पर बस्ती और संतकबीरनगर से चोरी की गई पांच बाइक बरामद हुई है। एसपी ने टीम को पांच हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। कार्यवाही में स्वाट व कोतवाल मनोज त्रिपाठी की टीम शामिल रही। 

आवास-विकास कालोनी निवासी अजय श्रीवास्तव ने कोतवाली पुलिस को 12 जून को दिए तहरीर में बताया कि घर के सामने खड़ी उनकी बाइक अज्ञात चोर उड़ा ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी। सोमवार को ब्लॉक रोड पर बैरिहवां मोड़ के पास संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की तलाशी के दौरान एक बाइक पर सवार तीन लोग आते हुए दिखे। रोकने पर तीनों बाइक छोड़कर भागने लगे। कोतवाली और स्वाट टीम ने तीनों को दौड़ाकर पकड़ लिया। पूछताछ में तीनों ने अपना नाम-पता विनय वर्मा निवासी ग्राम आमा शुक्ल पोस्ट जीनवा थाना वाल्टरगंज मौजूदा निवास मड़वानगर निकट अम्बेडकर पार्क थाना कोतवाली, अरविन्द कुमार मिश्रा उर्फ रोशन निवासी हवेली खास थाना पुरानी बस्ती बताया। तीसरा आरोपी बाल अपराधी निकला। आरोपी विनय वर्मा के पास से एक तमंचा भी मिला। मौके से बरामद बाइक आवास-विकास से चोरी की हुई निकली।
आरोपियों ने बताया कि 11 जून को आवास-विकास कालोनी से, संतकबीरनगर से पैशन प्रो और तीन अन्य बाइक बस्ती शहर से चोरी की गई है। विनय वर्मा की निशानदेही पर उसके आवास से शेष चोरी की अन्य चार बाइक बरामद कर ली गई। उसके खिलाफ पूर्व में कोतवाली में चार मुकदमा दर्ज है। खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मनोज कुमार त्रिपाठी, प्रभारी स्वाट एसआई विनोद कुमार यादव, एसआई जनार्दन प्रसाद, हेकां मनोज कुमार राय, महेन्द्र यादव, कां रविशंकर शाह, रमेश गुप्ता, हेकां देवेंद्र यादव, कां हरिप्रकाश, चन्द्रप्रकाश, शैलेन्द्र यादव शामिल रहे।

              ➖     ➖     ➖     ➖     ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर