हाय रे किस्मत - बोरे में भरकर स्टोर में रखा 22 लाख उठा ले गये चोर
(वन्दना शुक्ला)
हापुड़। बिजली ठेकेदार के घर में रखा 22 लाख रुपये से भरी बोरी चोरी होने का मामला सामने आया है। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। बिजली ठेकेदार ने माल की पेमेंट के लिए 22 लाख रुपये लाए थे और स्टोररूम में छिपाकर रखे थे।
जानकारी के अनुसार हापुड़ नगर पालिका परिषद में बिजली ठेकेदार मनोज चौधरी सर्वोदय नगर कॉलोनी में परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार को माल की पेमेंट देने के लिए 22 लाख रुपये अपने दोस्तों से एकत्र कर घर लाए थे। सुरक्षा की दृष्टि से उन्होंने यह रकम एक कट्टे में भरकर घर के स्टोर रूम में छिपाकर रख दी थी।पीड़ित ने बताया कि शुक्रवार सुबह जब वह पेमेंट देने के लिए रुपये निकालने स्टोर रूम पहुंचे तो रुपये से भरा कट्टा गायब था। यह देख उनके होश उड़ गए। जानकारी होने पर परिवार में हड़कंप मच गया। उन्होंने जब घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की तो उसमें एक नकाबपोश बदमाश छत पर चलता दिखाई दिया। मामले की तहरीर थाने में दी गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तम सिंह राठौर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628