कोविड के 139 सेम्पल मिसमैच, डीएम ने दिए वेतन रोकने के निर्देश
(विशाल मोदी)
बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने कोविड-19 का कप्तानगंज में 48, रूधौली में 47 तथा मरवटिया में 44 सैम्पल मिसमैच प्राप्त होने पर इसके लिए जिम्मेदारी तय करने तथा उनका वेतन रोकने के लिए सीएमओ को निर्देशित किया है। एकीकृत कोविड कमाण्ड एवं कंट्रोल सेण्टर विकास भवन में कोविड-19 की समीक्षा में उन्होने यह भी निर्देश दिया है कि कोविड-19 का सैम्पल तैयार करने, डिस्पैच करने, सीएमओ कार्यालय में प्राप्त कराने के लिए प्रत्येक चिकित्साधिकारी लिखित में कर्मचारी की ड्यूटी लगायें तथा स्वयं भी इसका निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 का सैम्पल एकत्र करने में आरआरटी टीम, सैम्पल टीम तथा अन्य संसाधन लगाये जाते है। किसी एक कर्मचारी के कारण सारी मेहनत पर पानी पड़ जाता है। इसे बर्दाश्त नही किया जायेगा और अब लापरवाही पाये जाने पर दोषी कर्मचारी तथा प्रभारी चिकित्साधिकारी पर कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने कहा कि ओपेक कैली अस्पताल में भर्ती मरीजो से तथा होमआईसोलेशन में रह रहे संक्रमित व्यक्तियों से फीडबैक प्राप्त कर उनकी समस्याओ का निस्तारण किया जाय। जिला विद्यालय निरीक्षक डीएस यादव ने बताया कि होमआईसोलेशन वाले 151 संक्रमित व्यक्तियों से वार्ता की गयी है। सभी को मेडिसिन किट प्राप्त हो गयी है। उन्होने बताया कि माध्यमिक शिक्षा में तैनात 1050 शिक्षको की सूची तैयार की जा रही है, जिनका टीकाकरण कराया जायेंगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि विद्यालयों में तैनात अन्य कर्मचारियों का भी सूची तैयार कर लिया जाय ताकि उनका टीकाकरण कराया जा सके। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया कि गुरूवार को अपने कार्यालय में टीकाकरण सेशन आयोजित करायें तथा सभी कर्मचारियों, कोटेदारों का टीका लगवाना सुनिश्चित करें। 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के अभिभावकों की संख्या को देखते हुए जिलाधिकारी ने उनके कार्यालय में टीकाकरण के लिए दो टीम तैनात करने के लिए अर्बन के नोडल डाॅ. एके कुशवाहा को निर्देशित किया है। बैठक में सीडीओ डाॅ. राजेश कुमार प्रजापति, सीएमओ डाॅ. अनूप कुमार, डाॅ. आलोक कुमार, डाॅ. सोमेश श्रीवास्तव, डाॅ. फखरेयार हुसैन, डाॅ. सीके वर्मा, डाॅ. आरके हलदार, रमन मिश्र, जगदीश शुक्ल एंव कंट्रोल सेण्टर के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628