कोरोना के साथ ब्लैक फंगस से भी सजग रहने की जरूरत, बच्चों के प्रति रहें सतर्क : जयन्त मिश्र

 

                        (घनश्याम मौर्य) 

बस्ती (उ.प्र.) । वैश्विक महामारी कोरोना के साथ साथ ब्लैक फंगस जैसी महामारी ने भी दस्तक दे दी है। इससे सजग रहते हुए पूरी सावधानी रखने की आवश्यकता है। इसके अलावा छोटे बच्चों को इनसे बचाने के लिए पूरी सतर्कता के साथ काम करना होगा।

 उक्त बातें उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) के प्रदेश सचिव एवं यूपी न्यूज एजेंसी के प्रभारी, वरिष्ठ पत्रकार जयन्त कुमार मिश्र ने नागरिकों को जागरूक करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन अब अठारह साल से ऊपर वाले सभी लोगों को लगाई जा रही है। इस आयु वर्ग के सभी लोग अपना अपना पंजीकरण कराकर टीकाकरण करा लें और सुरक्षित रहें।
उपजा सचिव श्री मिश्र ने कहा कि कोरोना तो था ही ब्लैक फंगस के केसेज भी सामने आने लगे हैं और शासन ने इसे भी महामारी घोषित कर दिया है। ऐसे में बचाव और भी ज्यादा जरूरी हो गया है। उन्होंने बच्चों के स्वास्थ्य व सुरक्षा के प्रति चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि सभी अभिभावकों का यह दायित्व है कि किसी भी कार्य से जो बाहर निकले वह बच्चों के सम्पर्क में कदापि न रहें। बच्चों की देखभाल कर रही माताएं कतई बाहर का रुख न करें, क्योंकि बिना माता के बच्चों का काम नहीं चलेगा।

वरिष्ठ पत्रकार ने कहा कि शासन प्रशासन कोरोना की रोकथाम के लिये जी जान से लगा हुआ है। जिनके लिए अस्पताल में भर्ती होना जरूरी नहीं है, वे होम आइसोलेशन में रखे जा रहे हैं। आशा बहुओं को घर घर मेडिसिन किट पहुंचाने के लिए लगाया गया है और गांवों में उन्हें नागरिकों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए संभावित कोरोना मरीजों की पहचान करने की भी जिम्मेदारी दी गयी है। नागरिकों को स्वच्छता का पूरा ध्यान रखते हुए सामाजिक दूरी और शारीरिक दूरी का पालन करके ही कोरोना को परास्त किया जा सकता है।

            ➖      ➖      ➖     ➖     ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर