पुलिस विभाग में सात तबादले, मनोज को बखिरा व रोहित को धनघटा का चार्ज
(रीतेश श्रीवास्तव)
संतकबीरनगर (उ.प्र.) । पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने रविवार को कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए सात तबादले किये हैं। इस तबादले में जिले के चार थाना प्रभारी व दो पुलिस चौकी प्रभारियों का तबादला कर दिया है ।
पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार रवीन्द्र कुमार गौतम प्रभारी निरीक्षक धनघटा को कोविड सेल का प्रभारी बनाया गया है। वहीं थाना प्रभारी दुधारा श्रीप्रकाश यादव को एसओजी प्रभारी बनाया गया है। (थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह) प्रभारी निरीक्षक बखिरा रोहित प्रसाद को धनघटा थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।
प्रभारी निरीक्षक धर्मसिंहवा विनय कुमार पाठक को दुधारा थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। वहीं उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव को मीडिया से थानाध्यक्ष धर्मसिंहवा तैनात किया गया है। उप निरीक्षण मनोज कुमार सिंह पुलिस चौकी बाघनगर से थानाध्यक्ष बखिरा की जिम्मेदारी दी गई है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना दुधारा आनंद सिंह को पुलिस चौकी बाघनगर का प्रभारी बनाया गया है।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628