महीनों से गायब बेटी को सीडब्ल्यूसी ने पहुंचाया घर
(रीतेश श्रीवास्तव)
संतकबीर नगर । बाल कल्याण समिति संत कबीर नगर के अध्यक्ष अमित कुमार उपाध्याय और सदस्य सत्यप्रकाश उर्फ टीटू व विद्यानंद के समक्ष करीब 17 वर्षीय किशोरी को संरक्षण हेतु लाया गया। किशोरी लगभग 4 माह से लापता थी। 4 माह बाद अपनी बेटी को पाकर उसके पिता भाव विभोर हो गये।
थाना दुधारा अंतर्गत एक गांव की रहने वाली 17 वर्षीय बालिका दिनांक इकतीस जनवरी 2021 को दोपहर बारह बजे से गायब थी। बालिका लेलुआ हाबड़ा पश्चिम बंगाल शेल्टर होम में थी। हेड कांस्टेबल रमेश मिश्र एवं महिला आरक्षी अंजली पांडेय द्वारा बालिका को सीडब्ल्यूसी लेलुआ हाबड़ा से लाया गया। सीडब्ल्यूसी ने बालिका की और उसके पिता की काउंसलिंग कराई और कोविड-19 से सम्बंधित आवश्यक सुझाव दिशा निर्देश के साथ बालिका को उसके पिता की सुपुर्दगी में दिया गया। अध्यक्ष अमित कुमार उपाध्याय, सदस्य सत्यप्रकाश उर्फ टीटू, व विद्यानंद द्वारा उसके स्वास्थ्य के विषय में भी निर्देशित किया गया।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628