कोरोना काल में कारगर है होम्योपैथी, सलाह के लिए करें व्हाट्सएप : डॉ. वीरेन्द्र त्रिपाठी
(घनश्याम मौर्य)
बस्ती (उ.प्र.) । वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर में स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर लोग परेशान हैं और दवाओं से लेकर भर्ती और आक्सीजन के लिए भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में होम्योपैथी पर निर्भरता से काफी लाभदायक परिणाम सामने आ रहे हैं। नागरिकों की सुविधा के लिए वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक और होम्योपैथिक एसोसिएशन बस्ती के अध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र त्रिपाठी ने अपना मोबाइल न. सार्वजनिक करते हुए टेली कंसल्टेंसी के माध्यम से जनता की सेवा करने के लिए उपयोगी पहल की है।
डॉ. वीरेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि वर्तमान समय में होम्योपैथिक की दवाएं बहुत ही बढ़िया रिस्पान्स दे रही हैं। पिछले एक माह में 1500 से अधिक कोविड के मरीजों को होम कोरन्टाइन रहते हुए लक्षण के अनुसार दवाएं दी गयीं। दवाओं का असर इतना अच्छा हुआ कि दो से तीन दिनों में बुखार, पाँच से सात दिनों में जीभ में स्वाद और नाक में महक वापस आ गई। इस बुखार, जुकाम, श्वास फूलने, खाँसी, गले में खरास, नाक जाम हो जाने के बाद सबसे बडी समस्या कमजोरी आ जाने की है। जिसको कवर करने में दस से बारह दिन का समय लग रहा है। डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि अभी तक का मेरा अनुभव रहा है, जितने भी लोग लक्षण आने के पहले दिन से ही होम्योपैथ की दवाएं लेने लगे, वह सभी बहुत जल्द स्वस्थ हुए हैं। यदि किसी को भी होम्योपैथ के विषय में सलाह लेना हो तो सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया है कि आवश्यकता पड़ने पर दिये गये फार्मेट को भर कर व्हाट्सएप करें और साथ में होम्योपैथ की सलाह चाहिए लिखें।डॉ. वीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी अध्यक्ष
होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन
बस्ती, मो. न. : - 9415671857
कृपया इस फार्मेट में आप अपनी समस्या बताएं। जिससे हमारे डाक्टर मित्र आपको अच्छे से समझकर उचित मार्गदर्शन दें : -
मरीज का नाम :-
उम्र :-
पुरुष/महिला : -
वजन : -
कोविड पाज़िटिव/निगैटिव : -
पहले की कोई बिमारी : -
शुगर एवं ब्लडप्रेशर आदि : -
अभी का आक्सीजन : -
वर्तमान लक्षण : -
वर्तमान गांव एवं जिला : -
नोट- अगर कोई टेस्ट करवाया है , उसका रिपोर्ट एवं जो भी अभी दवा सेवन कर रहे हैं , अवश्य शेयर करें।
डॉ. वीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी मो. न. : - 9415671857
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628