घर में रहकर सावधानी से भगाएं कोरोना महामारी : जयन्त मिश्र
(बृजवासी शुक्ल)
बस्ती (उ.प्र.) । देश कोरोना महामारी की दूसरी लहर से लड़ रहा है। इस चुनौतीपूर्ण समय में घरों में रहना, स्वच्छता, मास्क पहनना, एक दूसरे से दूरी बनाकर रहनाऔर खानपान पर ध्यान देना ही बचाव का मूलमंत्र है। ये बातें वरिष्ठ पत्रकार व उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश सचिव जयन्त कुमार मिश्र ने आज अपनी धर्मपत्नी के साथ जिला चिकित्सालय बस्ती में कोरोना (कोविड - 19) टीकाकरण की दूसरा खुराक लगवाने के बाद कहीं। उन्होंने जनता से लाकडाउन का पूरा पालन करने की अपील की है।
जयन्त कुमार मिश्र यूपी न्यूज एजेंसी के बस्ती संवाददाता और उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश सचिव के साथ ही लोकप्रिय हिसा. राष्ट्र कोशल टाईम्स के संस्थापक / संरक्षक भी हैं। ये आज सपत्नीक टीकाकरण केन्द्र पर पहुंचे और टीकाकरण कराया। जयन्त मिश्र ने कहा कि टीकाकरण सभी को कराना लेना चाहिए। इसमें किसी प्रकार डरने या घबराने की जरूरत नहीं है।यूपी न्यूज एजेंसी संवाददाता एवं उपजा के प्रदेश सचिव जयन्त कुमार मिश्र ने कहा कि कोरोना की यह दूसरी लहर अधिक घातक है। इससे बचाव के लिए मास्क और दो गज दूरी का ध्यान रखा जाना बेहद जरूरी है। श्री मिश्र ने कहा कि टीकाकरण के बाद भी बचाव के लिए मास्क पहनने की आदत कदापि न छोड़ें। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण कराने और सार्वजनिक जगहों पर जाने से बचने की अपील की है। इस अवसर पर वरिष्ठ आयुष चिकित्सक डॉ वीके वर्मा, प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद उपाध्याय, तारकेश्वर टाईम्स के सम्पादक आमोद उपाध्याय, बीएनटी लाइव के सम्पादक राजेश कुमार पाण्डेय, ब्यूरो चीफ स्वतंत्र चेतना देवेन्द्र पाण्डेय, संजय राय एवं सज्जाद रिजवी सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628