डीएम ने एक हफ्ते में तलब की कोविड पीड़ितों के नाबालिग बच्चों की सूची
(विशाल मोदी)
बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने कोविड-19 महामारी से प्रभावित/अनाथ हुए 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के पुनर्वास एवं उनकी सहायता हेतु तथा उनके बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया है।
उन्होने कहा कि ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता की मृत्यु कोविड-19 संक्रमण के कारण हुयी हो तथा ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता कोविड पाजिटिव नही पाये गये किन्तु समस्त लक्षण कोविड-19 के समान ही थे और उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी, ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता कोविड-19/समान लक्षणो से संक्रमित हो या किसी अन्य कारण से महामारी के दौरान अस्पताल में भर्ती हो तथा घर पर ऐसे बच्चों की देख-रेख करने वाला कोई न हो एवं ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता कोविड-19 या समान लक्षणो से संक्रमित होने के कारण होमआईसोलेशन में हो तथा घर पर ऐसे बच्चों की देख-रेख करने वाला कोई न हो।उक्त बिन्दुओं की जानकारी हेतु उन्होने स्वास्थ्य विभाग से कोविड-19 से प्रभावित बच्चों की सूचनाए, ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों में ग्राम/मोहल्ला निगरानी समितियों, ग्राम बाल संरक्षण समितियों के माध्यम से निर्धारित प्रारूप पर एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628