सीएम योगी कल बस्ती में
(घनश्याम मौर्य)
बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल 27 मई 2021 को सिद्धार्थनगर से 1.25 बजे पुलिस लाईन बस्ती आयेंगे। उक्त जानकारी जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने दी है। उन्होंने बताया कि वे 01.35 बजे विकास भवन स्थित इन्टीग्रेटेट कोविड कंट्रोल कमाण्ड सेण्टर का निरीक्षण करेंगे, उसके बाद 01.55 बजे सर्किट हाउस आयेंगे।
सीएम योगी 02.35 बजे से किसी गांव का भ्रमण करेंगे। मुख्यमंत्री 03.10 बजे से पुलिस लाईन सभागार में कोविड की समीक्षा बैठक करेंगे, जिसमें संत कबीर नगर के जिलाधिकारी तथा अन्य अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़ेंगे। योगी जी 04.10 बजे पुलिस लाईन में ही मीडिया ब्रीफिंग करेंगे। तदोपरान्त 04.25 बजे से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628