माननीयों ने खाद्य विभाग के साथ किया फ्री खाद्यान्न वितरण का शुभारंभ
(विशाल मोदी)
जनप्रतिनिधियों के साथ खाद्य विभाग के अधिकारियों ने आज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनान्तर्गत नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण का शुभारंभ कर दिया है
बस्ती (उ.प्र.) । शासन के निर्देशानुसार मई 2021 के द्वितीय चक्र का नि:शुल्क वितरण प्रारंभ हो गया है। इस वितरण चक्र में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी योजना दोनों के कार्डधारकों को प्रति यूनिट पांच (05) किग्रा. खाद्यान्न (03 किग्रा गेंहू व 02 किग्रा चावल) नि:शुल्क वितरण कराया जा रहा है। (खाद्यान्न वितरण में शारीरिक दूरी का रखा जा रहा ध्यान)जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्र एवं सांसद प्रतिनिधि प्रमोद पाण्डेय द्वारा नगर पालिका परिषद के कोटेदार धनंजय सिंह की दुकान पर उपस्थित होकर वितरण का शुभारंभ किया गया। इसी प्रकार संजय जायसवाल विधायक रूधौली द्वारा उप जिलाधिकारी भानपुर के साथ विकासखण्ड सल्टौआ गोपालपुर की ग्राम पंचायत आहर में तथा उप जिलाधिकारी रूधौली के साथ रूधौली में उपस्थित होकर वितरण का शुभारंभ किया गया।
अजय सिंह विधायक हर्रैया द्वारा नगर पंचायत हर्रैया के विक्रेता महेन्द्र नाथ पाण्डेय की दुकान पर उपस्थित होकर वितरण का शुभारंभ किया गया तथा कार्डधारकों से वार्ता भी की।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628