हाईवे पर बाइक सवार घायल
(अनूप पाण्डेय)
हर्रैया (बस्ती) । छावनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत छावनी तिराहा पर नेशनल हाईवे पर गोरखपुर की तरफ से फैजाबाद जा रहा व्यक्ति अज्ञात वाहन से घायल हो गया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया पर भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार घायल व्यक्ति करीब छब्बीस वर्षीय अभयमनि पुत्र सत्य नारायण उम्र 26 गांव बरारी थाना गौरी बाजार जिला देवरिया का निवासी है। उसे घायल अवस्था में देखकर छावनी पुलिस के द्वारा एन एच आई ऐम्बूलेंस टीम पैरा मेडिकल इंचार्ज अतुल कुमार श्रीवास्तव, ध्रुव वर्मा, शेषपाल असिस्टेंट नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया लेकर आए। खबर लिखे जाने तक मरीज का कोई तीमारदार अस्पताल नहीं पहुंच सका था। हरैया सीएचसी पर मरीज का इलाज चल रहा है।देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628