क्या मौत के सौदागर हो गये हैं मेडिकल कॉलेज प्राचार्य, मंत्री से शिकायत

 

                         (बृजवासी शुक्ल) 

 बस्ती (उ.प्र.) । वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड - 19) की दूसरी लहर के दौर में पिछले दिनों से ही महर्षि वशिष्ठ स्वशाषी चिकित्सा विश्वविद्यालय (मेडिकल कॉलेज बस्ती) के प्राचार्य की मनमानी और कोविड मरीजों की देखभाल व चिकित्सा में लापरवाही की शिकायतों को देखते हुए वे एक खलनायक की तरह नजर आने लगे हैं। आज सूबे के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह से भाजपा नेता अनूप खरे ने जिस तरह से शिकायत की, उससे ऐसा लगता है कि ये मौत के सौदागर हो गये हैं। जिला चिकित्सालय में आज 18 से 44 वर्ष तक के लोगों के वैक्सीनेशन के शुभारंभ में पधारे स्वास्थ मंत्री जय प्रताप सिंह को बस्ती में कैली हॉस्पिटल की समस्याओं से संदर्भित मांग पत्र दिया।

मांग पत्र में के संदर्भ में श्री खरे ने बताया कि मेडिकल कॉलेज बस्ती में ना तो पर्याप्त बाईपैप उपलब्ध है और जो उपलब्ध भी है उसे मरीजो को नही दिया जाता है, मरीजो का शुगर चेक करने के लिए ग्लूकोमीटर, ऑक्सीजन चेक करने के पल्स ऑक्सीमीटर, बुखार चेक करने के इंफ्रारेड थर्मामीटर, ऑक्सीजन रेगुलेटर की भी पर्याप्त नही है और पैरामॉनिटर भी उपलब्ध नही है। 
 
श्री खरे ने कहा कि बस्ती मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य जब भी राउंड पर निकलते है और उस समय अगर किसी भी मरीज एवं तीमारदार द्वारा कोई भी शिकायत कर दी जाए तो उसे साथ दुर्व्यवहार करते हैं और गाली भी दे देते है। पिछले महीने तो कई मौतें ऐसी हुई हैं जो इनके ऑक्सीजन को पाइपलाइन से धीमा करवाने के कारण हुई है या ऑक्सीजन को बंद करने के कारण हुई है।
जब कोई भी सामान मरीजों के लिए वहां के स्टाफ द्वारा मांगा जाता है तो प्राचार्य द्वारा उसे निलंबित करने की धमकी दी जाती है। खरे ने मंत्री से मांग की की सभी सामानों की भौतिक रूप से सत्यापन कराया जाए, क्योंकि जब भी कोई अधिकारी / जनप्रतिनिधि पूछता है तो प्राचार्य द्वारा कहा जाता है कि सभी सामान उपलब्ध है। उन्होंने मंत्री से मांग किया कि प्राचार्या के खिलाफ जांच करवा कर उन्हें निलंबित किया जाए एवं कैली हॉस्पिटल में एक नोडल अधिकारी वहां की व्यवस्थाओं को देखने के लिए नियुक्त किया जाए। इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के भूपेंद्र सिंह राणा, राज मंगल सिंह, अंशु पांडेय उपस्थित रहे।

           ➖     ➖     ➖     ➖     ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार