बस्ती : नौ चौकी प्रभारियों के तबादले
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.) । कानून व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरूस्त बनाए जाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने जनपदीय पुलिस स्थापना बोर्ड में लिए गए निर्णय के अनुसार जिले में नौ पुलिस चौकी प्रभारियों के स्थानांतरण एक स्थान से दूसरे स्थान पर कर दिया है।
उक्त आदेश के अन्तर्गत शहर की गांधी नगर पुलिस चौकी प्रभारी जीतेन्द्र शाही को चौकी महराजगंज थाना कप्तानगंज भेजा गया है। चौकी गांधी नगर थाना कोतवाली में दिनेश चन्द्र मिश्र को चौकी प्रभारी बनाया गया है, ये इसके पहले फुटहिया थाना नगर में चौकी प्रभारी थे।विनय कुमार सिंह को असनहरा थाना सोनहा से घघौवा चौकी परसरामपुर भेजा गया है। अजय कुमार सिंह सिंह को विक्रमजोत थाना छावनी से प्रभारी चौकी टिनिच थाना गौर भेजा गया है। ओम प्रकाश मिश्र को थाना सोनहा से प्रभारी चौकी रखौना थाना लालगंज भेजा गया है। जय प्रकाश चौबे को टिनिच से असनहरा चौकी प्रभारी थाना सोनहा भेजा गया है। मनीष जायसवाल को घघौवा चौकी थाना परसरामपुर से चौकी विक्रमजोत थाना छावनी भेजा गया है। रामदेव को चौकी रखौना लालगंज से चौकी फुटहिया थाना नगर भेजा गया है। सुनील कुमार सिंह को प्रभारी चौकी महराजगंज थाना कप्तानगंज से थाना सोनहा स्थानान्तरित किया गया है।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628